धमतरी

बजट को लेकर कांग्रेसी उत्साहित भाजपा ने कहा हवा हवाई
07-Mar-2023 2:24 PM
बजट को लेकर कांग्रेसी उत्साहित भाजपा ने कहा हवा हवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 7 मार्च।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के पहली पारी के पांचवें बजट ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है। बजट में सभी वर्गो को संतुष्ट करने का जो प्रावधान किया गया है उसे देख कांग्रेसियों ने बजट का दिल खोलकर स्वागत किया है।
 

ग्राम पंचायत गोजी के सरपंच एवं इंटक प्रवक्ता,किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री थानेश्वर तारक ने बताया कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री किसान पुत्र  भूपेश बघेल ने समावेशी बजट पेश किया है। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन, कोटवार, ग्राम पटेल, रसोईया, सफाई कर्मी, होमगार्ड, गांव,गरीब,किसान, आवासहीन,बेरोजगार, बुजुर्गों के साथ-साथ इस बजट में कृषि शिक्षा स्वास्थ्य इन्फ्राट्रक्चर के लिए कई प्रावधान किया हैं। जिनके तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 10000 , मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 7500 रुपए प्रतिमाह,आंगनबाड़ी सहायिका 5000 रुपये  प्रतिमाह, मितानिनो को 2200 अतिरिक्त प्रतिमाह, ग्राम कोटवारों के लिए सेवा भूमि के आधार पर 3000 रुपये ,4500 रुपये,5500 रुपए,6000 रुपए, ग्राम पटेल को 3000 रुपए प्रतिमाह, मध्यान भोजन रसोईया 1800 रूपये, विद्यालय स्वच्छता कर्मी 2800 रुपए, होमगार्ड जवान को 6300 रुपये से 6420 प्रतिमाह बढ़ा, गौठान संचालन समिति के अध्यक्ष को 7500 एवं सदस्य 500 रुपए, वृद्धावस्था ,बेसहारा, परित्यक्ता और विधवाओं को 350 रुपए से 500  रुपए प्रतिमाह पेंशन, बेरोजगारी भत्ता 2500 रु प्रतिमाह, कन्या विवाह 25000 से बढ़ाकर दोगुना 50,000 तक प्रोत्साहन दिया जाएगा। 

महिला कांग्रेस धमतरी जिला प्रवक्ता एवं किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव ईश्वरी तारक ने बजट के पक्ष में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने गांव के साथ साथ नगर और शहरी विकास पर भी फोकस किया है। नगर पंचायत के आवासहीन गरीबों को आवास, बेहतर स्वास्थ्य सेवा, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश और हिंदी माध्यम स्कूल के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में  क्रांतिकारी परिवर्तन लाने का प्रयास प्रयास किया गया। यह बजट ऐतिहासिक, दूरगामी व गढबो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने वाला सिद्ध होगा। 
 

नपं में नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर ने बजट को हवाई बताते हुए कहा कि हाथ में गंगा जल लेकर कसम खाने वाले कांग्रेसियों ने अपने वायदे पूरे ना कर छत्तीसगढिय़ों का भरोसा खो दिया है, इस बजट में चुनावी लाभ के लिए लोगों को भरमाने का प्रयास किया गया है जो सफल नहीं होगा। 

भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौकरण साहू ने बजट को निराधार करार देते हुए कहा कि पहले चार साल इस सरकार ने शिक्षित बेरोजगारों से गोबर बिनवाने का काम किया अब चुनावी साल में भत्ता देने की बात कह रही है। महिला मोर्चा कुरुद मंडल अध्यक्ष जागृति साहू ने माना कि यह बजट गांव में बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सहायक सिद्ध नहीं होगा, इससे महिला वर्ग एवं समाज के बड़े तबके को कांग्रेस ने निराश किया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news