धमतरी

कुरुद में युंकाइयों ने बजट के स्वागत में आतिशबाजी कर बांटी मिठाई
07-Mar-2023 2:27 PM
कुरुद में युंकाइयों ने बजट के स्वागत में आतिशबाजी कर बांटी मिठाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 7 मार्च।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सोमवार को पेश बजट में छत्तीसगढ़ की युवाओं को 2500 रु बेरोजगारी भत्ता देने का निर्णय का स्वागत करते हुए युंकाइयों ने आतिशबाजी और मिठाईयां बांटकर अपनी खुशीयों का इजहार किया।

 सोमवार शाम कुरूद पुराना बाजार चौक में युवा कांग्रेस द्वारा जमकर आतिशबाजी कर भूपेश है तो भरोसा है का नारा लगाते हुए बजट का स्वागत किया।

 इस मौके पर नपं अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने बताया कि भूपेश सरकार ने बजट के बहाने प्रदेश में विकास की एक नई पटकथा लिखी है। प्रस्तुत बजट सभी वर्गो के उत्थान में सहायक सिद्ध होगा। 

युकां जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी ने कहा कि कका ने अपने बजट में बता दिया की विकास की परिभाषा क्या होती है।

 विधानसभा युकां अध्यक्ष देवव्रत साहू ने कहा कि भूपेश सरकार जो कहती है वह करती है,आज के बजट में यह नजर आ गया।भूपेश सरकार ने वर्तमान के साथ भविष्य को संवारने वाला बजट पेश किया है। जिसमें 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम उन्हें 25 सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता की घोषणा करके मुख्यमंत्री ने युवाओं से किया अपना वादा भी पुरा किया। 

युकां ब्लॉक अध्यक्ष डुमेश साहू ने कहा कि भूपेश सरकार ने एक बार फिर सिद्ध किया कि कांग्रेस जो कहती हैं वो करती है, इसीलिए आज हर छत्तीसगढिय़ा कह रहा है कि भूपेश है तो भरोसा है।

इस अवसर पर योगेश साहू, अविनाश गौर,  उमाशंकर साहू, योगेश चंद्राकर, पुखराज साहू, युवराज साहू, बीरबल मानिकपुरी, ऋतुराज साहू, योगेश निर्मलकर, रोशन जांगड़े, उत्तम साहू, राघवेंद्र सोनी, बसंत साहू तुकेश, उमेश साहू, अजय, संतोष, ऐश्वर्य, प्रदीप, गीतू साहू, नबी खान, अभिजीत पवार, भुवनेश्वर यादव, राकेश बघेल, हूमेश साहू, राजा, गेवेंद्र साहू आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news