धमतरी

कांबिंग सर्च अभियान, 257 लोग गिरफ्तार
07-Mar-2023 2:28 PM
कांबिंग सर्च अभियान,  257 लोग गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 मार्च।
होली त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अपराधियों तत्वों के विरूद्ध सघन कांबिंग सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें 257 लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई।

धमतरी जिला पुलिस की ओर से आपराधिक तत्वों के विरुद्ध सघन कांबिंग सर्च अभियान चलाया जा रहा है। होली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए आपराधिक तत्वों, गुंडा बदमाशों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। इसके अलावा अनाश्यक घुमने वाले असामाजिक तत्वों पर भी नकेल कसा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि एसपी ने सार्वजनिक तथा सूनसान स्थानों में जमावड़ा लगाकर नशा करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पुलिस ने ऑनलाइन बटंची चाकू मंगाने वालों से बटंची चाकू स्वेच्छा से जमा करने के लिए अपील की थी। परिणाम स्वरूप पुलिस के समक्ष कुल 34 बटंची चाकू लाकर जमा कराया गया। इसमें कुछ नाबालिग भी शामिल थे। जिले में दो दिनों में आबकारी एक्ट के तहत 50 प्रकरण बनाकर कार्रवाई की गई। इसी तरह धारा 107/116 के तहत कुल 127 प्रकरण में 159 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news