धमतरी

पुलिस ने लौटाया गुम मोबाइल
07-Mar-2023 2:32 PM
पुलिस ने लौटाया गुम मोबाइल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 मार्च।
होली के पहले धमतरी पुलिस ने विशेष आपरेशन चलाकर गुम हुए 150 मोबाइल को ढूंढ निकाला है। त्यौहार के एक दिन पूर्व इन सभी मोबाइल को उनके मालिक को लौटाया गया। इससे लोगों के चेहरे में मुस्कान खिल गई।

एसपी प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में धमतरी पुलिस इन दिनों मिशन मोबाइल तलाश चला रही है। इसके तहत अब तक 3 सौ से ज्यादा मोबाइल को ढूंढ निकाला गया है। इसे तीन किस्तों में वापस करने के बाद फिर से मोबाइल घूमने की शिकायत बड़ी मात्रा में मिली थी। इसे गंभीरता से लेते हुए साइबर टीम ने जांच-पड़ताल की। 

गुम हुए मोबाइल नंबरों तथा उसके ईएमएस नंबर को सॉफ्टवेयर में ट्रेस मोड में डाल दिया गया। इस तरह करीब तीन महीने की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने 150 मोबाइल को ढूंढ निकाला। इसकी कीमत करीब 19 लाख 53 हजार 400 रुपए है। पुलिस जनसंवाद में बुलाकर मोबाइल को उनके मालिकों को लौटाया।
500 से अधिक मोबाइल लौटा चुके
गुम हुए मोबाइल के मिलने की आस छोड़ बैठे लोगों ने मोबाइल वापस मिलने पर गदगद हो गए। त्यौहार के पहले इस कार्रवाई को उनके लिए तोहफा बताया। मोबाइल मिलने पर लोगों ने धमतरी पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया। गौरतलब है कि पिछले इसी साल माह फरवरी में भी 100 एवं अप्रैल में 103 एवं दिसंबर में 110 मोबाइल रिकवर कर मोबाईल धारकों को वापस किया गया है। इस कार्रवाई में एएसपी मेघा टेंभुरकर, डीएसपी मुख्यालय केके वाजपेयी, टीआई प्रणाली वैद्य, साइबर सेल प्रभारी नरेश बंजारे आदि का विशेष सहयोग रहा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news