धमतरी

बजट में युवाओं, महिलाओं को विशेष रूप से सम्मान- सोनू
07-Mar-2023 3:46 PM
बजट में युवाओं, महिलाओं को विशेष रूप से सम्मान- सोनू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 7 मार्च।
सिहावा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोनू चौहान ने छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पेश किए गए बजट को आम आदमी का बजट बताया। बजट में युवाओं, महिलाओं को विशेष रूप से सम्मान दिया गया है। इस बजट में 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम उन्हें 25 सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता की घोषणा करके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं से किया अपना वादा भी पूरा किया।

सोनू चौहान ने कहा कि बजट में सरकार ने सर्वाहारा वर्ग का ध्यान रखा है। बेरोजगारों और किसानों के लिए विशेष प्रावधान किये गये है। बजट में स्कूली शिक्षा को और उत्कृष्ठ करने के लिए 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाने की घोषणा कि गई।

सोनू चौहान ने बताया की केंद्र के 4.1त्न की तुलना में छत्तीसगढ़ के 4.8त्न दर से वृद्धि दर से आगे बढऩे का अनुमान है। राज्य की वृद्धि दर केंद्र से अधिक अनुमानित हैं, जिससे साफ पता चलता है की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार देश पर काबिज भाजपा सरकार से बहुत अच्छा काम कर रही है। माननीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में प्रदेश के प्रति व्यक्ति आय में साल 2022-23 में बढ़ोतरी हुई है।

सोनू चौहान ने आगे कहा कि इस बजट में समावेशी विकास, सामाजिक न्याय और आमजन की समृद्धि की दिशा में कदम उठाए गए हैं। कि समावेशी विकास और सामाजिक न्याय ही कांग्रेस की पहली प्राथमिकता है। बजट में सभी वर्गों का पूरा ख्याल रखा गया है। महिलाओं की समृद्धि, युवाओं के लिए रोजगार मिशन, कृषि और बागवानी को बढ़ावा देने के साथ ही उद्योग तथा सेवा के क्षेत्रों पर भी ध्यान दिया गया है। इस बजट में होम गार्ड्स के मानदेय में वृद्धि, नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो, रसोइयों के मानदेय में की गई वृद्धि, ग्राम पटेल के मानदेय में की गई वृद्धि, राजिम माघी पुन्नी मेला के विकास एवं सुविधाओं के लिए नवीन मद में 20 करोड़ 73 लाख का प्रावधान कर छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी वर्गके लिए समावेशी विकास और सामाजिक न्याय का उदाहरण पेश किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news