बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 मार्च। बस्तर और कांकेर पुलिस ने तीन अन्तरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपी बस में तस्करी कर रहे थे। आरोपियों के कब्जे से चार बैग में 37.300 किलो गांजा जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसार 14 मार्च को थाना बस्तर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जगदलपुर से रायपुर जा रहे बस में अपने साथ गांजा तस्करी कर रहा है।
सूचना पर पुलिस थाना बस्तर के सामने एनएच- 30 रोड पर जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही महिन्द्रा बस को चेकिंग के दौरान एक संदेही व्यक्ति रोहित शुक्ला उर्फ राजा (28 वर्ष) उत्तरप्रदेश अपने पास 4 बैग में कुल 37.300 कि.ग्रा. गांजा रखकर तस्करी करते पकड़ा गया।
आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा दो अन्य साथी सहयोगी सतीश कुमार पटेल (29 वर्ष) उत्तरप्रदेश तथा सुधीर सिंह उर्फ बाबा (29 वर्ष) मध्यप्रदेश के साथ मिलकर गांजा तस्करी करना बताया। जिस पर दो अन्य साथी का पता तलाश हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
कांकेर पुलिस के विशेष सहयोग से अन्य बस में भाग रहे उक्त दो आरोपियों सतीश कुमार पटेल व सुधीर सिंह को पकडऩे में सफलता मिली। जिन्हें थाना बस्तर से टीम रवाना कर जिला कांकेर से हिरासत में लेकर थाना बस्तर लाया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।