दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 17 मार्च। गुरुवार को कुम्हारी नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्रमांक 11 और 12 में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हाथ जोड़ो अभियान के तहत घर-घर जाकर जनप्रतिनिधि लोगों के रूबरू हुए एवं उनकी बातें सुनी तथा उनकी समस्याओं को जाना साथ ही तमाम समस्याओं का शीघ्र ही समाधान करने का आश्वासन भी दिया।
इन वार्डों में ज्यादातर लोगों की समस्याएं बिजली पानी और नाली की थी रेल्वे का क्षेत्र होने की वजह से यहां पेयजल की समस्या मुख्य है। लोगों के मुताबिक यहां एक समय ही पानी आता है, जो पर्याप्त नहीं है साथ ही लोगों ने ग्राउंड के मध्य पेवर ब्लॉक लगाने एवं पर्याप्त नाली की भी मांग की जिसपर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने सारी समस्याओं को शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया।
इस अभियान में पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर के अलावा उपाध्यक्ष के रविकुमार, मनहरण यादव , रोहित कुर्रे, प्रमोद राजपूत, शीश बंसल, ओम नारायण वर्मा, थनेश पटेल, प्रमोद चंद्राकर, नीतू रावते, उमा शुक्ला, सती यादव, गीतांजली, रमाशंकर शुक्ला, फुसनु कुर्रे, देवेंद्र साहू, सिद्धार्थ, सूरज कुर्रे, रवि साहू, अवध बिहारी, प्रदीप सान्याल एवं थॉमस मौजूद रहे।