बलरामपुर

सायबर ठगी को रोकने कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस अधीक्षक ने गूगल को दूसरी बार लिखा पत्र
17-Mar-2023 10:09 PM
सायबर ठगी को रोकने कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस अधीक्षक ने गूगल को दूसरी बार लिखा पत्र

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 17 मार्च। गूगल कंपनी द्वारा जिले में हो रहे सायबर फ्रॉड को रोकने हेतु आवश्यक कार्रवाई न करने एवं  पुलिस को वांछित सहयोग प्रदान ना करने पर पुलिस अधीक्षक ने सख्त रुख दिखाते हुए दुबारा गूगल को पत्र लिखा है।

गूगल कंपनी द्वारा पूर्व में लिखे गए पत्र में वांछित जानकारी एवं सहयोग प्रदान न करने पर पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी दिखाई व स्पष्ट एवं साफ शब्दों में कड़ा पत्र लिखकर निर्देशित, वांछित रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर गूगल कंपनी को न्यायालय में उपस्थित कराने की  चेतावनी दी है।

 जिला बलरामपुर में लगातार गूगल सर्च कर गलत कस्टमर केयर नंबर प्राप्त कर उन नंबरों पर फोन करने पर आमजनों के साथ साइबर फ्रॉड किया जा रहा है, जिससे लोग अपनी गाढ़ी कमाई को मिनटों में खो दे रहे हैं।  इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर  मोहित गर्ग द्वारा पूर्व में गूगल के नोडल अधिकारियों को लेटर लिखा गया था, उनसे जिले में जिन कस्टमर केयर नंबरों को सर्च कर साइबर क्रिमिनल्स के द्वारा फ्राड किया गया है, उन सारे नंबरों की जानकारी मांगी गई थी। किंतु अभी तक गूगल कंपनी के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई एवं  वांछित जवाब नहीं दिया गया है. पूर्व में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा सरगुजा द्वारा गूगल के साथ-साथ एमएचए को भी पत्र लिखा गया था, किंतु गूगल कंपनी द्वारा प्रत्याशित सहयोग नहीं किया गया है।

इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज  मोहित गर्ग द्वारा दोबारा गूगल कंपनी को चि_ी लिखी जा रही है, साथ ही स्पष्ट एवम् साफ शब्दों में निर्देशित किया जा रहा है कि सहयोग नहीं करने एवम् वांछित जानकारी प्रदाय नहीं करने पर माननीय न्यायालय के माध्यम से उन्हें समन किया जाएगा और उनकी टीम को जिला बलरामपुर रामानुजगंज के न्यायालय में उपस्थित होने के लिए बुलाया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक द्वारा पत्र के माध्यम से गूगल कंपनी को निर्देशित भी किया गया है की उन सारे नंबरों को जो गूगल सर्च इंजन पर शो करते हैं उनकी स्कूटनी करने उपरांत ही पब्लिक डोमेन में डाला जावे जिससे आम लोगों के साथ साइबर फ्रॉड होने से बचाया जा सके।

साथ ही पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा बलरामपुर वासियों से अपील की गई है कि जब भी गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च करते हैं उन नंबरों पर आंख बंद कर भरोसा ना करें अगर आपको किसी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर प्राप्त करना हो तो संबंधित कंपनी की वेबसाइट पर जाकर कस्टमर केयर का नंबर प्राप्त करें,  किसी के बहकावे में ना आवें, सतर्क रहें सुरक्षित रहें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news