बलरामपुर

ट्रेलर से क्षतिग्रस्त पेड़ के गिरने से बाल-बाल बचा व्यक्ति
18-Mar-2023 8:44 PM
ट्रेलर से क्षतिग्रस्त पेड़ के गिरने से बाल-बाल बचा व्यक्ति

तार के सहारे अटकी हुई पेड़ की नगरवासियों ने दी थी नपं को सूचना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजपुर,18 मार्च।
नगरीय प्रशासन की लापरवाही से नगर पंचायत के सामने क्षतिग्रस्त पेड़ के गिरने से एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया। नगर के महुआ पारा स्थित नगर पंचायत कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग में ट्रेलर द्वारा क्षतिग्रस्त किया हुआ यह पेड़ शनिवार दोपहर को धराशाई हो गया।गनीमत रही कि पेड़ गिरने से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी,मुख्य सडक़ पर गिरी यह पेड़ के चपेट में आने से एक व्यक्ति बाल बाल बच गया।पेड़ गिरने के बाद नगरीय प्रशासन विभाग हरकत में आया और पेड़ को जेसीबी की सहायता से सडक़ के किनारे किया।

महुआपारा में नगर पंचायत कार्यालय के सामने विगत दिनों एक ट्रेलर द्वारा पेड़ को क्षतिग्रस्त कर दिया था जिससे पेड़ जड़ से उखड़ कर झुक कर तार के सहारे अटकी हुई थी। क्षतिग्रस्त हुए पेड़ की खबर स्थानीयों ने भी इसकी सूचना नगरी प्रशासन विभाग को दी थी परंतु नगरीय प्रशासन विभाग आंख बंद कर किसी बड़े दुर्घटना का इंतजार करती रही। शनिवार को यह पेड़ मुख्य सडक़ पर धराशाई हो गया और उसके चपेट में एक युवक भी आ गया वहीँ एक महिला पेड़ गिरते देख भागने में कामयाब रही। गनीमत यह रही कि चपेट में आए युवक को कोई गंभीर चोटें नहीं आई स्थानीयों ने किसी तरह पेड़ के बीच में फंसे युवक को बाहर निकाला।

राष्ट्रीय राजमार्ग की मुख्य सडक़ होने व हॉस्पिटल,व्यवहार न्यायालय सहित अन्य विभाग आसपास होने के कारण इस सडक़ पर रोजाना हजारों की संख्या में वाहनों सहित लोगो का आना जाना लगा रहता है,ऐसी परिस्थिति में उक्त पेड़ के गिरने से किसी बड़ी दुर्घटना का अंदेशा था।शनिवार को शासकीय कार्यालय में अवकाश होने व साप्ताहिक बंदी होने के कारण नगर की सभी दुकानें बंद होने से सडक़ों पर लोगों का आना जाना कम था नहीं तो कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।

 ऐसे ही एक सूखा पेड़ जनपद कार्यालय जाने वाली मोड़ के पास संचालित पान दुकान के पीछे है जो कभी भी तेज हवा से गिर सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news