बलरामपुर

पूर्णाहुति के साथ श्री महालक्ष्मी नारायण अनुष्ठान का समापन, सैकड़ों जुटे
19-Mar-2023 7:20 PM
पूर्णाहुति के साथ श्री महालक्ष्मी नारायण अनुष्ठान का समापन, सैकड़ों जुटे

राजपुर, 19 मार्च। पद्मश्री माता राजमोहनी देवी आश्रम ग्राम नवकी सरनापारा में 17 से 19 मार्च तक तीन दिवसीय श्री महालक्ष्मी नारायण अनुष्ठान का आयोजन कर पूर्णाहुति सहभोज कर समापन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्जुन सिंह मरकाम राजगोड़ क्षत्रीय सामाजिक विकास संघ कार्यकर्ता दमोह मध्य प्रदेश व अतिथि ब्रभुवाहन महाराज अध्यक्ष सनातन संत समाज सामरबार, रामबाई मुख्य संरक्षक आश्रम गोविंदपुर, सीमा जिंदल पद्माश्री राज मोहनी देवी की जीवन चरित्र पर पीएचडी एवं माता के जीवन चरित्र की लेखिका,परमेश्वर सिंह मरकाम संभागीय अध्यक्ष जनजाति गौरव समाज सरगुजा दौलत राम भगत उपसभापति उराव समाज सुधार समिति छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा के अतिथि के द्वारा विशाल आमसभा कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम प्रारंभ 17 मार्च को कलश यात्रा अग्रसेन भवन राजपुर से प्रारंभ होते हुए अनुष्ठान स्थल सरनापारा नवकी एवं शाम 6 से रात्रि 9 बजे तक भजन प्रतियोगिता, 18 मार्च को सुबह 8 बजे से हवन पूजन एवं शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक भजन प्रतियोगिता कर 19 मार्च को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक पूर्णाहुति 11 बजे से 4 बजे तक विशाल आमसभा एवं उत्कृष्ट कृषक, विद्यार्थी, सरपंच, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, डॉक्टर, सफाई कर्मी एवं आंगनबाड़ी- मितानिनों का सम्मान कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस दौरान सरपंच गौरीशंकर नेताम, धर्म सिंह मरावी, सुदामा प्रसाद आयाम, चतुर्भुज प्रसाद, भरत सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में माता राजमोहिनी देवी सेवा संस्था के कार्यकर्ता व लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news