बलरामपुर

मुख्यमंत्री वन सम्पदा योजना का वर्चुअल शुभारंभ कलेक्टर, डीएफओ व जनप्रतिनिधियों ने रोपे पौधे
21-Mar-2023 8:17 PM
मुख्यमंत्री वन सम्पदा योजना का वर्चुअल शुभारंभ कलेक्टर, डीएफओ व जनप्रतिनिधियों ने रोपे पौधे

9 तेन्दूपत्ता संग्राहकों के बैंक खातों में 16 लाख 60 हजार की राशि का अंतरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलरामपुर, 21 मार्च।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये ‘‘मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना’’ का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में हितग्राही श्री अभिषेक दुबे से बात कर योजना के संबंध मे जानकारी ली तथा शुभकामनाएं दी। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत राधानगर में किया गया।

 इस अवसर पर कलेक्टर विजय दयाराम के., वनमण्डलाधिकारी विवेकानन्द झा तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हितग्राही अभिषेक दुबे के 2 एकड़ क्षेत्र में टिशू कल्चर (सागौन प्रजाति) का वृक्षारोपण किया। इसके साथ ही हितग्राही निलेश दुबे के 1 एकड़ क्षेत्र में 250 नग टिशू कल्चर (सागौन प्रजाति) का वृक्षारोपण किया गया।

 मुख्यमंत्री से बात करते हुए हितग्राही अभिषेक दुबे ने उन्हें जानकारी दी कि वे अपनी निजी भूमि पर सागौन का पौधा रोपण कर रहे है, उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना का शुभारंभ करने के लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना की राशि का ऑनलाईन अंतरण किया गया। जिसके तहत जिले के 9 हितग्राहियों के खातों में 16 लाख 60 हजार रुपये का अंतरण किया गया।

मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना का शुभारंभ अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के ग्राम राधानगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री श्री बघेल ने वर्चुवल माध्यम से सम्बोधित करते हुए प्रदेशवासियों को मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना के शुभारंभ की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ के जंगल और जैवविविधता हमारी पहचान है। हमारा पर्यावरण और वन बचा रहे इस दिशा में हमारी सरकार द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैदानी क्षेत्रों के लोगो को इस योजना से ज्यादा से ज्यादा जोड़े जाने के लिए प्रयास करने की आवश्कता है।

 उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को मैदानी स्तर पर योजना के सभी लाभ हितग्राहियों को बताते हुए प्रोत्साहित करने कहा। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना से लाभान्वित हो सके।

गौरतलब है कि जिले में 1 हजार 395 हितग्राहियों के 02 हजार 85 एकड़ भूमि का पंजीयन वृक्षारोपण के लिए किया गया है। हितग्राहियों की भूमि पर 06 लाख 75 हजार 87 विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया जायेगा। वृक्ष संपदा योजना के तहत 177.85 एकड़ भूमि में 01 लाख 60 हजार 65 नीलगिरी के पौधे, 108.66 एकड़ भूमि में 27 हजार 165 सागौन, 30.90 एकड़ भूमि में 13 हजार 905 टिश्यू कल्चर बांस के पौधे, 43.98 एकड़ भूमि में 19 हजार 527 मिलिया डूबिया तथा अन्य लाभकारी प्रजाति के तहत 1450.16 एकड़ भूमि में 03 लाख 62 हजार 540 सागौन, 165.54 एकड़ भूमि में 74 हजार 493 बांस व 108.70 एकड़ भूमि में 17 हजार 392 चन्दन के पौधे रोपित किये जायेगें। मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना अंतर्गत समस्त वर्ग के सभी इच्छुक भूमि स्वामी पात्र होंगे। इसके अलावा शासकीय, अर्धशासकीय तथा शासन के स्वायत्व संस्थान जो अपने स्वयं के भूमि पर रोपण करना चाहते हैं, पात्र होंगे। इसी तरह निजी शिक्षण संस्थाएं, निजी ट्रस्ट, गैर शासकीय संस्थाएं, पंचायतें, भूमि अनुबंध धारक, जो अपने भूमि में रोपण करना चाहते हैं, वे पात्र होंगे। इस योजनांतर्गत राज्य शासन द्वारा 05 एकड़ तक वृक्षारोपण हेतु 100 प्रतिशत अनुदान तथा 5 एकड़ से अधिक क्षेत्र में वृक्षारोपण हेतु 50 प्रतिशत वित्तीय अनुदान देगी।

इस अवसर पर जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर की अध्यक्ष शारदा सिंह, जनपद पंचायत बलरामपुर के उपाध्यक्ष भानु प्रकाश दीेक्षित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) प्रशांत कतलम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गौतम सिंह, अनुविभागीय अधिकारी वन अनिल सिंह पैकरा, बलरामपुर अशोक तिवारी, तहसीलदार रामानुजगंज विनीत सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी व क्षेत्र के जनप्रतिनीधिगण व आमजन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news