दुर्ग
निर्माणाधीन इंडोर बैडमिंटन कोर्ट की दीवार दीवार ढही, उप अभियंता निलंबित, ठेकेदार का अनुबंध एवं कार्यआदेश भी निरस्त, अमानत राशि भी होगी राजसात
22-Mar-2023 3:20 PM

भिलाई नगर, 22 मार्च। नगर निगम भिलाई के वार्ड क्रमांक 65 सेक्टर 7 में निर्माणाधीन इंडोर बैडमिंटन कोर्ट की दीवार ढह जाने के मामले में निगमायुक्त रोहित व्यास ने बड़ा एक्शन लिया है इस मामले में भिलाई निगम की उप अभियंता श्वेता महिश्वर को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही एजेंसी के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई है। एजेंसी किरण कंस्ट्रक्शन के अनुबंध एवं कार्य आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। निविदा के लिए जमा की गई अमानती राशि को निगम ने राजसात कर दिया है।