बस्तर

फिल्मों के जरिए दिखाई जा सकती है बस्तर की खूबसूरती
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 27 मार्च। शहर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में रविवार की दोपहर को सुपर स्टार सुमन तलवार पहुंचे, जहां उनका स्वागत करने के साथ ही बस्तर के बारे में बताया गया। जिस पर तलवार ने बस्तर की खूबसूरती की तारीफ करते हुए यहां राज्य सरकार व पुलिस का सहयोग मिलने पर फिल्मों के माध्यम से बस्तर की खूबसूरती को दिखाने की बात भी कही।
ज्ञात हो कि सुमन तलवार ने तमिल, तेलुगू सहित दक्षिण भारत की कई भाषाओं में 700 से अधिक फिल्में कर चुके हैं, सुपर स्टार सुमन तलवार रविवार को नियमित फ्लाइट से जगदलपुर पहुंचे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, पुलिस का सहयोग मिले और ठहरने की अच्छी व्यवस्था हो तो वे बस्तर में फिल्मों की शूटिंग करने के लिए अपने प्रोड्यूसरों से बात करेंगे, ताकि इन फिल्मों के जरिए बस्तर को पूरी दुनिया देख सके। पड़ोसी प्रदेश ओडिशा के जैपुर में उगादी पर आयोजित समारोह में शामिल होने वे यहां पहुंचे हैं। श्री तलवार ने कहा कि वे यू-ट्यूब के जरिए बस्तर में मौजूद प्राकृतिक सौंदर्य वाली जगहें तलाशेंगे। यदि सब कुछ सही रहता है तो जल्द ही यहां दक्षिण भारतीय फिल्म की शूटिंग संभव होगी।
ज्ञात हो कि अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर में दिग्विजय पाटिल का किरदार निभाने के बाद से सुमन तलवार को हिंदी भाषी प्रदेशों के लोग भी जानने लगे हैं। वे कहते हैं कि तमिलनाडु से लेकर कश्मीर तक शूटिंग के लिए लोग जा रहे हैं तो बस्तर क्यों नहीं आ सकते।
ओडिशा से आए आयोजकों ने बताया कि ओडिशा की फिल्म इंडस्ट्री में भी एक से बढक़र एक कलाकार हैं, लेकिन उनके इलाके में तेलगु भाषी लोग बहुतायत में हैं। इसलिए लोगों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए सुमन तलवार को आमंत्रित किया गया था और आमंत्रण को स्वीकार करते वे जगदलपुर के रास्ते जैपुर आ रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि जब सुमन से कहा गया कि उन्हें बस्तर होते हुए ओडिशा पहुंचना है तो वे एक बार में तैयार हो गए। उनका कहना है कि बस्तर के प्राकृतिक सौंदर्य के बारे में उन्होंने पहले ही सुन रखा था।