बस्तर

160 कैमरे और सायबर सेल में लगे बड़े स्क्रीन की सहायता से शहर की हर गतिविधि पर रखी जा रही निगरानी
30-Mar-2023 2:58 PM
160 कैमरे और सायबर सेल में लगे बड़े स्क्रीन की सहायता से शहर की हर गतिविधि पर रखी जा रही निगरानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 30 मार्च। सुरक्षा और शांति के लिए जगदलपुर शहर में 160 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कलेक्टर  चंदन कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में स्थापित इन सीसीटीवी कैमरों की सहायता से नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है। जिला और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी कोतवाली थाना परिसर में स्थित सायबर सेल में लगे विशाल स्क्रीन में शहर में संचालित गतिविधियों की निरंतर निगरानी कर रहे हैं।

बुधवार को अपर कलेक्टर  हरेश मंडावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल और अनुविभागीय दण्डाधिकारी  नंदकुमार चैबे त्यौहारी भीड़ के दौरान शहर की सुरक्षा और आवागमन की व्यवस्था पर नजर बनाए रखी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news