दुर्ग

समाजसेवी व कोयला व्यवसायी जयकुमार का नेत्रदान
01-Apr-2023 4:41 PM
समाजसेवी व कोयला व्यवसायी  जयकुमार का नेत्रदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग,  1 अप्रैल।
वैशाली नगर निवासी समाज सेवी व कोयला व्यवसायी जय कुमार जैन के निधन के पश्चात नवदृष्टि फाउंडेशन के माध्यम से नेत्रदान सम्पन्न हुआ। 

श्री जय कुमार जैन के निधन का समाचार मिलते ही परिवार के करीबी सदस्य श्री जय चंद जैन व बंसी अग्रवाल की पहल पर जय कुमार जैन के पुत्र सुनील जैन, अनिल जैन, पुत्री निशा, बहु मधुलिका व टीना ने नेत्रदान हेतु सहमति दी। 

नवदृष्टि फाइन्डेशन के राज आढ़तिया, कुलवंत भाटिया, रितेश जैन, यतीन्द्र चावड़ा श्री जैन के निवास पहुंचे व नेत्रदान की प्रक्रिया सम्पन्न करने में सहयोग किया। 

जिला चिकित्सालय के नेत्र सहायक अधिकारी अरुण सिंह, विवेक सोनी, राम अवतार पटेल  एवं शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के डॉ पुष्पेंद्र, नेत्रबैंक प्रभारी विवेक कसार ने कॉर्निया कलेक्ट किए। 

श्री जय कुमार जैन के पुत्र अनिल व सुनील ने कहा उनके पिता ने जीवन भर लोगों की सेवा की है और अब दुनिया से जाने के बाद भी उनके नेत्रों से दो परिवारों का कल्याण होगा पिता के नेत्रदान से हमारा परिवार व समाज हमेशा प्रेरणा लेता रहेगा।

कुलवंत भाटिया ने कहा, आज नवदृष्टि फाउंडेशन के प्रयास से एक दिन में दो नेत्रदान सम्पन्न हुए। सुबह ए ईश्वर राव का नेत्रदान हुआ एवं दोपहर जय कुमार जैन के नेत्रदान सम्पन्न हुए एवं विशेष बात यह रही कि आज पहली बार दुर्ग में कॉर्निया ट्रांसप्लांट हुए एवं ट्रांसप्लांट सफल रहा अब दो व्यक्ति इन अपनी आँखों से देख सकेंगे यह हमारी संस्था के लिए यादगार उपलब्धि रहेगी। 

राज आढ़तिया ने शंकराचार्य के सर्जन डॉ.प्रतीक जैन एवं उनकी टीम डॉ.तरुण, डॉ. रिचा, डॉ. प्रज्ञा ताम्रकार, डॉ.पुष्पेंद्र, नेत्र बैंक प्रभारी विवेक कसार को  शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में पहला सफल कॉर्निया ट्रांसप्लांट होने पर नवदृष्टि फाउंडेशन के ओर से बधाई दी व कहा भविष्य में इसके बेहतर परिणाम आएंगे।

नेत्रदान प्रक्रिया के दौरान श्री जैन के निवास पर बड़ी संख्या में भिलाई अग्रवाल समाज के लोग व परिवार के करीबी लोग उपस्थित रहे व सभी ने श्री जय कुमार जैन के नेत्रदान की निर्णय की सराहना की। 

प्रभु दयाल उजाला ने कहा यदि कोई देहदान व नेत्रदान पर कोई जानकारी चाहता है तो हमारे सदस्यों से सम्पर्क करे या 9300673279 / 8839324601  नंबर पर फोन कर जानकारी ले सकता है।

नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी, मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई, किरण भंडारी,  रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी, उज्जवल पींचा, सत्येंद्र राजपूत, सुरेश जैन, राजेश पारख, पियूष मालवीय, विकास जायसवाल मुकेश राठी, प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, सपन जैन, मोहित अग्रवाल, सूरज साहू, चेतन जैन, दयाराम भाई टांक ने जय कुमार जैन के नेत्रदान के निर्णय की सराहना की व जैन परिवार को साधुवाद दिया। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news