सूरजपुर

दादी को नहीं चाहिए थी पोती, कुएं में फेंक की हत्या, बंदी
06-Apr-2023 8:53 PM
दादी को नहीं चाहिए थी पोती, कुएं में फेंक की हत्या, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 6 अप्रैल। सूरजपुर जिले में 15 दिन की पोती की हत्या के आरोप में चौकी करंजी पुलिस ने आरोपी दादी को गिरफ्तार किया। आरोपी दादी ने बताया कि लडक़ी पैदा हुई थी, इसी कारण वह बच्ची को उठाकर ले गई और कुआं में फेंक दी।

पुलिस के अनुसार एक अप्रैल को करंजी निवासी पंकज विश्वास ने चौकी करंजी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक अपै्रल को सुबह काम करने राईस मिल गया था। घर में पत्नी, बहू, पोती (उम्र 15 दिन) घर में थे, दूसरे घर में मॉ, भाई, बहू थे। शाम को मोबाईल के माध्यम से जानकारी मिली कि पोती जिसकी उम्र 15 दिन है अपने मां के साथ सोई थी जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति उठाकर ले गया है। सूचना पर यह घर पहुंचा, जहां भीड़ लगी हुई थी।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू ने चौकी करंजी पुलिस सहित पुलिस अधिकारियों को मौके पर भेजते हुए घटना स्थल का बारीकी से मुआयना कर नवजात बच्ची की खोजबीन करने तथा बच्ची को उठाकर ले जाने के मद्देनजर पूरे जिले की पुलिस को अलर्ट कर घेराबंदी करने के निर्देश दिए। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा नवजात शिशु का खोजबीन करने के दौरान बाड़ी स्थित कुआं में झगर डालकर देखा गया तो नवजात शिशु कपड़ा में फंसकर कुआं के पानी के उपर निकला, जिसकी मृत्यु हो चुकी थी।

अज्ञात व्यक्ति के द्वारा नवजात शिशु को बिस्तर से उठाकर हत्या करने की नीयत से कुआं के पानी में फेंक दिया होगा कि सूचना पर मर्ग कायमी उपरांत मामला पंजीबद्ध किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में चौकी करंजी पुलिस के द्वारा विवेचना की गई। पूछताछ में नवजात शिशु कि मां ने बताया कि जब वह अपनी नवजात शिशु के साथ सो रही थी, तब उसकी सास मिताली विश्वास इसके बच्ची को उठाकर ले गई थी, जब वह सोकर उठी तो सास से बच्चे के बारे में पूछा तो वह बोली कि बच्ची को नहीं लाई है।

संदेह के आधार पर पुलिस ने मिताली से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि लडक़ी पैदा हुई थी, इसी कारण वह बच्ची को उठाकर ले गई और कुआं में फेंक दी। मामले में आरोपी मिताली विश्वास (48 वर्ष) करंजी के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर उसे गिरफ्तार किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news