सूरजपुर

लग्जरी गाडिय़ों से मोबाइल टावर की बैटरी चोरी, अंतरराज्यीय गिरोह के 6 गिरफ्तार
07-Apr-2023 8:15 PM
लग्जरी गाडिय़ों से मोबाइल टावर की बैटरी चोरी, अंतरराज्यीय गिरोह के 6 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान,  7 अप्रैल।
बैटरी चोरी मामले में 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 2 बैटरी व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जब्त किया गया।

पुलिस के अनुसार 6 अप्रैल को ग्राम केवरा निवासी सनलीत कुशवाहा ने थाना झिलमिली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6 अप्रैल की सुबह समिति के रात्रि रक्षक ने बताया  कि समिति भवन के पीछे खड़ी समिति के ट्रैक्टर की बैटरी का पेटी खुला है, ट्रैक्टर का बैटरी नहीं है तथा पीछे के गोदाम में रखा 1 इनवर्टर का बैटरी भी नहीं है, करीब 1 सप्ताह पहले साफ-सफाई के दौरान अंतिम बार देखा था। आसपास खोजबीन करने पर नहीं मिला, किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी ले गया है जिसकी रिपोर्ट परमामला पंजीबद्ध किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी ओडग़ी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में मामले की विवेचना के दौरान मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर संदेही दिपेश उर्फ गोलू (19 वर्ष) इन्द्रा कॉलोनी भैयाथान को पकड़ा गया। 

बारीकी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि 31 मार्च की रात में घर के पीछे स्थित सोसायटी परिसर में खड़ी ट्रैक्टर की बैटरी को अपने साथी सहजादा व सौरभ उर्फ राजा के साथ मिलकर चोरी करना तथा 2 अप्रैल की रात में साथी विनय व रिशुतोष सारथी के साथ मिलकर 1 इनवर्टर का बैटरी चोरी कर समौली निवासी सिद्धू कबाड़ी को 730 रूपये में बिक्री कर प्राप्त रकम को आपस में बंटवारा कर लेना बताया।

पुलिस ने दबिश देकर आरोपी सौरभ गुप्ता (21) भैयाथान, मोहम्मद शहजादा हसन (25) भैयाथान, रिशुतोष सारथी(19) बडक़ापारा, थाना पटना, जिला कोरिया, विनय विक्रम प्रताप सिंह (20) भैयाथान, सिद्धु ताम्रकार (57) समौली, थाना झिलमिली को पकड़ा गया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का 2 बैटरी कीमत करीब 26 हजार रुपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जब्त कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news