बस्तर

मेकाज में सामान्य मरीजों के बीच कोरोना संक्रमित
18-Apr-2023 7:59 PM
मेकाज में सामान्य मरीजों के बीच कोरोना संक्रमित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 18 अप्रैल। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में एक कोरोना मरीज को सामान्य मरीजों के बीच भर्ती किया गया। इस दौरान वार्ड के स्टाफ समेत कई लोग उस मरीज के संपर्क में आए। कल आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। आज सुबह कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया।

बताया जा रहा है कि करपावंड निवासी युवक को बीते 14 अप्रैल की रात को सांस लेने की तकलीफ से भर्ती किया गया, जहां 17 की शाम को उसका आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड वार्ड में भर्ती न करते हुए उसे सामान्य मरीजों के बीच रखा गया था।

उसके बाद मंगलवार सुबह उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया।

मरीज की पत्नी पहले थी बीमार

बताया जा रहा है कि मरीज की पत्नी का पहले स्वास्थ्य खराब होने के कारण गांव के ही एक डॉक्टर के द्वारा उसे 4 बोतल ग्लूकोज लगाया गया था, जिसके बाद महिला के ठीक होने के बाद उसके पति का स्वास्थ्य खराब हो गया, जहां उसे भी डॉक्टर के द्वारा 2 बोतल ग्लूकोज लगाया गया, लेकिन तबियत ज्यादा बिगडऩे से उसे बकावंड स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे मेकाज भेजा गया।

कोरोना मरीजों को देखने वाले डॉक्टरों का कहना था कि जब तक उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई थी, तब तक उस मरीज के साथ ही सभी मरीजों को एक साथ देखा भी जा रहा था।

इस मामले में मेडिसिन एचओडी डॉ. नवीन दुल्हानी का कहना है कि एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है, उसे पहले आइसोलेशन वार्ड में रखा गया। आज कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news