रायपुर

वीआईपी रोड के डिवाइडर से टकराकर पलटी एल्टॉस 2 की मौत, 4 गंभीर
21-Apr-2023 3:01 PM
वीआईपी रोड के डिवाइडर से टकराकर पलटी एल्टॉस 2 की मौत, 4 गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 अप्रैल।
माना थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। जबकी चार घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मर्ग कामय कर लिया है। मामले की जांच कर रही है। वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद घायल युवक डरे हुए हैं, इस वजह से पुलिस घायलों का बयान दर्ज नहीं कर पाई है। वहीं माना पुलिस के अनुसार कार की रफ्तार तेज थी, जिसकी वजह से सडक़ के किनारे खंभे और पेड़ को भी तोड़ दिया। इसके बाद कार सीधे बीच रोड में पलट गई।

पुलिस मुताबिक रात ढाई से तीन बजे के बीच माना पीटीएस चौक के पास सडक़ हादसा हुआ। कार डिवाइडर से टकराकर पलटी हुई थी। हादसे में कालीबाड़ी निवासी विवेक सिंह तथा नवा रायपुर सेक्टर-27 निवासी लैंबर्ड सागर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंची पुुलिस घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल रवाना किया। कार की रफ्तार ज्यादा होने की वजह से कार चालक कंट्रोल नहीं कर पाया और कार मोड़ के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस चेक कर रही है। यह भी देख रही है कि किसी दूसरी गाड़ी के टकराने की वजह से हादसा तो नहीं हुआ।

हादसे की वजह अंधेरा होने की वजह से कार चालक मोड़ को देख नहीं पाया। कार की रफ्तार तेज होने की वजह से वह डिवाइडर से टकरा गई। और गाड़ी पलट गई। यह पुलिस आशंका जता रही है। मृतक और घायल एक कंपनी में काम करते थे। कार में कुछ छह लोग सवार थे, ये सभी नए शहर में रहने वाले अपने दो दोस्तों को छोडऩे जा रहे थे।

इनमें मृतक लैंबर्ड सागर , और घायल अरनॉल्ड एक्का नवा रायपुर में रहते हैं। इनके अलावा कार में अम्लीडीह निवासी प्रदीप बिश्नोई, ऋषभ दुबे सोनडोंगर निवासी, मनीष कुमार सवार थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news