रायपुर

रायपुर गड्ढापुर, और छत्तीसगढ़ हुआ गड्ढागढ़, राजधानी में सडक़ों का बुरा हाल
21-Apr-2023 6:57 PM
रायपुर गड्ढापुर, और छत्तीसगढ़ हुआ गड्ढागढ़, राजधानी में सडक़ों का बुरा हाल

बुढ़ातालाब के पास का यह कार्य महीनों बाद भी पूरा नहीं हो सका, हालत यह है कि किनारे पड़ी मिट्टी स्वयं फिलसलकर गड्ढा भर रही है।

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 अप्रैल। रायपुर में जहां तहां खुदी सडक़ें और गड्ढ़ों से प्रतिदिन 10 लाख नागरिक परेशान हैं। दुपहिया सवारों के गड्ढों में गिरकर चोटिल होने की स्थिति लगातार बनी हुई है। पानी गिर जाने से स्थिति और बद से बदतर हो रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि मुख्यमंत्री तत्काल सडक़ बनवाने की व्यवस्था करें।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने राजधानी की जनता को पाइप लाइन बिछाने, बेदर्दी से खुदाई करने तथा योजना और विभागों में आपसी समन्वय न होने से नवीन बनी सडक़ों को भी खोदने से परहेज़ नहीं किया जा रहा है। इसके कारण जनता को शारीरिक परेशानी के साथ आर्थिक परेशानी भी उठानी पड़ रही है।

आम आदमी पार्टी के जिला सचिव विजय कुमार झा ने कहा है कि प्रदेश की जनता निरंतर हजारों करोड़ के कर्ज में डूबते जा रही है। सडक़ के बनाने पर कजऱ्ों की राशि में और वृद्धि अवश्यंभावी है। ऐसी स्थिति में जनता पर कर्ज का बोझ तो बढ़ेगा ही प्रतिदिन गड्ढों में गिरने तथा पानी गिरने से पाटे गए गड्ढे और अंदर धंसकर चारों तरफ राजधानी को गड्ढ़ापुर छत्तीसगढ़ की बजाय गड्ढागढ़ बना दिया गया है।

मुख्यमंत्री के निर्देश का पालन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी नहीं कर रहे हैं। विशेषकर रायपुर दक्षिण के लाखों आवाजाही वाले क्षेत्र सदर बाजार, पुरानी बस्ती, आमापारा, आजादचौक, लाखेनगर, टिकरापारा, सिविल लाइन, कुशालपुर, मठपारा, सुंदरनगर, अश्वनी नगर,चांगोराभाठा क्षेत्र में गड्ढों के कारण लाखों नागरिक परेशान हैं। इससे भी अधिक परेशानी खुदाई से टेलीफोन के केबल तार, व नल कनेक्शन भी कुछ क्षेत्रों में प्रभावित हुए हैं। ऐसी स्थिति में कल के वर्षा से मिट्टी व बजरी के और धसने से आज शुक्रवार को ईद, अक्षय तृतीया के बड़े त्योहार के पूर्व जनता को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मरीन ड्राइव के सामने आनंद नगर प्रवेश के मुख्य मार्ग में तालाब नुमा बड़ा गड्ढा खोदने से हजारों की आबादी आनंद नगर के आवाजाही में तनावग्रस्त है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news