गरियाबंद

वादा निभाओ गंगाजल पदयात्रा 1 मई को रायपुर पहुंचेगी
29-Apr-2023 8:14 PM
वादा निभाओ गंगाजल पदयात्रा 1 मई को रायपुर पहुंचेगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 29 अप्रैल। प्रदेश सरकार के चुनावी जन घोषणा पत्र कांग्रेस पार्टी  तहत दैनिक अनियमित , संविदा कर्मचारियों की नियमितिकरण का वादा किया था, सरकार बनने के बाद भी आज तक वायदा पूरा नहीं होने से निराश व आक्रोशित  सर्व वि. दै. वे भो. कर्मचारी संघ छ. ग. संयोजक छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले शुक्रवार से पैरी गंगा उद्गम स्थल भाठीगढ़ से हाथ में गंगा जल लेकर वायदा निभाओ गंगा जल पद यात्रा निकाल नया रायपुर धरना स्थल 1 मई को पहुचेंगे।

शुक्रवार को  प्रदेश अध्यक्ष सर्व वि. दै. वे भो. कर्मचारी संघ छ. ग. संयोजक छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में दैनिक अनियमित, संविदा कर्मचारियों की नियमितिकरण का वादा निभाओ के नारे के साथ आक्रोशित दैनिक वेतन भोगी व अनियमित कर्मचारियों द्वारा  मैनपुर स्तिथ पैरीगंगा उद्गम स्थल भाठीगढ़  हाथ में गंगा जल लेकर गरियाबंद पहुँचे, जहाँ कलेक्ट्रेरेट के पास जम कर नारे बाजी करते हुए एसडीएम से मुलाकात कर मुख्यमंत्री निवास जाने की मौखिक चर्चा करते हुए नया रायपुर तुता धरना स्थल के लिए पदयात्रा करते हुए प्रस्थान किये।

वादा निभाओ गंगाजल पदयात्रा दिनांक 28 अप्रैल 2023 से 1 मई 2023 तक ैरीगंगा उद्गम स्थल भाठीगढ़ मैनपुर गरियाबंद से नयारायपुर तुता धरना स्थल तक किया जावेगा।

वादा निभाओ गंगाजल पद यात्रा की सर्व वि. दै. वे भो. कर्मचारी संघ छ. ग. संयोजक छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार कांग्रेस पार्टी के द्वारा जन घोषणा पत्र 2018 विधानसभा चुनाव जिसमें दैनिक अनियमित और संविदा कर्मचारीयों की नियमितिकरण का वादा किया था लेकिन वह वादा आज पर्यंत तक पूरा नही हो पाया है। हमें काफी उम्मीद थी की विधान सभा बजट 2023-24 में हमारा नियमितिकरण का बजट भी शामिल होगा लेकिन5 लाख अनियमित कर्मचारियों को निराशा हाथ लगी है।

 श्री शर्मा ने कहा कि एक ओर जहाँ अनियमित कर्मचारियों का नियमितिकरण आप नहीं कर सके दूसरी ओर कर्मचारी नेताओं पर पुलिसिया कार्रवाई के नाम पर विभिन्न प्रकार से दबाव बनाया जा रहा है जो कि अलोकतांत्रिक है। जिसकी हम निंदा करते हैं, विभागों में अधिकारीगण अनियमित कर्मचारीयों का शोषण कर रहे हैं। श्रम कानून अंतर्गत शासकिय योजनाओं का लाभ कर्मचारीयों को प्राप्त नहीं हो रहा है जैसे भविष्य नीधि, अनुकम्पा अनुदान, शासकिय अवकाश, मेडिकल सुरक्षा पेंशन ग्रेज्यूटी व मजदूर कल्याण योजना का लाभ आदि आज पर्यंत तक अनियमित कर्मचारीयों की पूरी जानकारी प्रस्तुत नहीं कर पाना प्रशासन के निकम्मापन का उदाहरण है।

इन परिस्थितियों में अब जनता के सामने जाने के अलावा अब हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। अत: वादा निभाओ गंगाजल पदयात्रा दिनांक 28 अप्रैल 2023 से 1 मई 2023 तक पैरीगंगा उद्गम स्थल भाठीगढ़ मैनपुर गरियाबंद से नयारायपुर तुता धरना स्थल तक किया जावेगा।

प्रमुख मांगे :

(1) जनघोषणा पत्र कांग्रेस पार्टी वि. स. चूनाव 2018 बिंदु क्रमांक 11 के तहत अनियमित कर्मचारीयों (दें. वे. भो. श्रमायुक्त दर संविदा, प्लेसमेंट, ठेकाकर्मि) का नियमितिकरण। (2) अंशकालिक और मानदेय को पूर्ण कालिक व कलेक्टर दर (रसोईया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्कूल सफाई कर्मचारी किसान मित्र, प्रशिक्षित गौ सेवक, वेक्सिन वितरक, पंचायत भृत्य आदि ) (3) कार्य से पृथक कर्मचारीयों की कार्यवापसी एवं साक्षर भारत प्रेरक कर्मि स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारी कर्मचारी आदि। (4) कर्मचारी नेताओं पर हो रहे गैर कानूनी रूप से पुलिसिया कार्रवाई पर रोक व दोषि अधिकारी कर्मचारी के विरूद्ध कार्रवाई। (5) अनियमित कर्मचारी प्रतिनीधि मंडल से मिलने के लिए मुख्यमंत्री का समय प्रदान किया जाए। (6) दिवंगत शिक्षाकर्मि के आश्रित जनों को अनुकम्पा नियुक्ति।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news