गरियाबंद

जिले में उद्योग और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने उद्योगपतियों की बैठक
01-May-2023 5:45 PM
जिले में उद्योग और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने उद्योगपतियों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 मई।
जिले में उद्योग व्यवसाय और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार को कलेक्टर प्रभात मालिक और नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों, उद्योगपतियों और उद्यमी की बैठक ली। 

इस दौरान उन्होंने जिले में औद्योगिक विकास के लिए राज्य शासन की नीतियों व योजनाओ से अवगत कराते हुए व्यापारियों और उद्योगपतियों नए उद्योग और औद्योगिक संस्थानों की स्थापना के लिए प्रेरित किया। साथ ही शासन स्तर पर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।  इस अवसर पर बैठक इसमें नपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा, मंत्री विनय दासवानी, व्यापारी संघ अध्यक्ष हरीश भाई ठक्कर सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे। बैठक नगर पालिका के सभाकक्ष में आयोजित की गई थी। 

इस दौरान बैठक में कलेक्टर प्रभात मलिक ने कहा कि गरियाबंद जिले में औद्योगिक विकास की काफी संभावना है, यहां डेयरी, पोहा, पानी, अगरबत्ती, मसाला राइस मिल जैसे- छोटे बड़े उद्योग स्थापित किए जा सकते है। उन्होंने बताया की राज्य शासन द्वारा उद्योग विकास के लिए अनुदान में बड़ी राशि स्वीकृत की जा सकती है। अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क योजना अंर्तगत दो करोड़ रुपए की राशि जिले में है। उद्योग स्थापना हेतु इच्छुक व्यक्ति को शासन जमीन भी उपलब्ध कराएगी और साथ ही अधोसंरचना जैसे शेड, गोदाम, भवन निर्माण, मशीन खरीदी/स्थापना हेतु लागत भी देगी। केवल रॉ मटेरियल का व्यय उद्योगपति को करना होगा। साथ ही प्रोसेसिंग, सेलिंग, मार्केटिंग, बिक्री भी उद्योगपतिको करनी होगी। योजना में 30 स्थानीय को रोजगार देना होगा। 
कलेक्टर ने कहा कि शासन की मंशा है कि अच्छे युवा उद्योगपति जो भविष्य में तरक्की और उन्नति करना चाहते हैं उनको शासन की ओर से आर्थिक सहायता देते हुए प्रोत्साहित किया जाए ताकि भविष्य में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले। 
यहां हम एक प्लेटफार्म तैयार कर देंगे जिले संचालन आपको करना होगा। इस दौरान उन्होंने शहर को औद्योगिक विकास से कैसे जोड़ा जा सकता है इसे लेकर भी विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने कहा कि जिले में कई व्यापारी उद्योग धंधे और बड़े व्यवसाय के लिए रुचि रखते हैं। शासन से मदद मिलेगी तो निश्चित ही व्यापारी वर्ग आगे बढक़र उद्योग धंधों की स्थापना के लिए सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के आसपास औद्योगिक विकास से जिले में रोजगार के साधन बढ़ेंगे और जिले के स्थानीय व्यक्तियों को इसका लाभ भी मिलेगा। मेमन ने पहले से संचालित उद्योग धंधों में स्थानीय निवासियों, महिलाओं और युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार कुशल, अर्धकुशल, अकुशल वर्ग में ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने की अपील की।

इस अवसर पर बैठक में प्रमुख रूप गफ्फार ढेबर, ललित पारख, तरुण यादव, हरमेश चावड़ा, केशव साहू, भूषण साहू, नंद्रेश गुप्ता, रोशन देवांगन, भावेश सिन्हा, आसिफ मेमन, हनीफ मेमन, विकास रोहरा, देवेंद्र देवांगन, निखिल साहू, शेषनारायण देवांगन, नीलकंठ देवांगन, रिक्की गुप्ता, जुली मेमन, मुकेश दासवानी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी, उद्योगपति मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news