गरियाबंद

लोकतंत्र की हिफाजत के लिए पत्रकार निर्भीकता से सामने आये-अमरजीत
02-May-2023 2:43 PM
लोकतंत्र की हिफाजत के लिए पत्रकार निर्भीकता से सामने आये-अमरजीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 2 मई। रायपुर के वृंदावन हाल में वेब पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान समारोह आयोजन किया गया जिसमें नवापारा-राजिम अंचल के भी पत्रकारों का सम्मान किया गया।

आज के दौर में लोकतंत्र की हिफाजत के लिये पत्रकारों को निर्भीकता के साथ आगे आना होगा। देश व प्रदेश की सामाजिक समरसता व सद्भाव के पक्ष में तथा भ्रष्टाचार, तानाशाही, अपराध व अनैतिकता के खिलाफ साहसपूर्ण रिपोर्टिंग की जरूरत है। इंटरनेट क्रांति के दौर में वेब मीडिया एक प्रभावशाली प्लेटफार्म के रूप में उभरकर आया है। संसाधनों की कमी के बावजूद वेब पत्रकारों ने उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन किया है। इस क्षेत्र में बहुत संभावनाएं है। उक्त विचार वक्ता मंच द्वारा आयोजित उत्कृष्ट वेब पत्रकारिता सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि की आसंदी से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमरजीत चावला ने व्यक्त किये।

वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि 30 अप्रैल की शाम राजधानी के वृंदावन सभागृह में रायपुर व उसके आस पास के जिलों में कार्यरत वेब मीडिया से जुड़े 100 व्यक्तित्वों का सम्मान किया गया।

इस कार्यक्रम में रायपुर के साथ ही भिलाई, दुर्ग, राजिम, नवापारा, मुंगेली एवं धमतरी के वेब पत्रकार बडी़ संख्या में उपस्थित थे। आयोजन की अध्यक्षता अ. भा. अग्रवाल सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने की। विशिष्ट अतिथि की आसंदी पर महिला नेत्री व सामाजिक कार्यकर्ता दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.करुणा कुर्रे, शिक्षाविद एवं समाज सेवी राहुल इंदुरिया एवं वरिष्ठ साहित्यकार छत्रसिंह बच्छावत सुशोभित थे। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में वेब पोर्टल के पत्रकारों द्वारा जारी पहलकदमियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आज वेब मीडिया रविश कुमार जैसे जुझारू पत्रकारों की आवाज बन गया है। सच को सामने लाने का जोखिम उठाते हुए वेब मीडियाकर्मी जनता को जागरूक करने का कार्य जारी रखे हुए है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भूमिका का सशक्त रूप से निर्वहन कर रहे मीडिया कर्मियों को समाज द्वारा प्रोत्साहन व सक्रिय सहयोग दिया जाना चाहिए। सम्मान समारोह का आरंभ छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुआ। बाल कलाकारों के दल ने अतिथियों व आमंत्रित पत्रकारों के सम्मान में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। वेब मीडिया के समक्ष चुनौतियाँ एवं संभावनाएं विषय पर आयोजित एक संगोष्ठी में डॉ रमेश सोनसायटी, तुकाराम कंसारी, शोभा यादव सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये।

अतिथियों के प्रभावी उदबोधन के पश्चात उपस्थित वेब पत्रकारों को सम्मान पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर अभिनंदित किया गया। इस अवसर पर नवापारा-राजिम अंचल के वेब मीडिया से जुड़े पत्रकारों डॉ.लीलाराम साहू, श्रीकांत साहू, डॉ.रमेश सोनसायट, तुकाराम कंसारी,विकास मिश्रा, दीपक वर्मा, कैलाश टांडे, नागेन्द्र सहित अन्य पत्रकारों का वेब पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उत्कृष्ट वेब पत्रकारिता सम्मान से नवाजा गया।

वरिष्ठ पत्रकार तपेश जैन के आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते एवं सफल संयोजन वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू द्वारा किया गया। इस अवसर पर टीम वक्ता मंच के शुभम साहू, ज्योति शुक्ला, हरिशंकर सोनी,अजय मुखर्जी, हेमलाल पटेल,भावेश यदु, दुष्यंत साहू, राजू छत्तीसगढिय़ा, कुलदीप सिंग चंदेल, यशवंत यदु, हेमलाल पटेल, डॉ उमा स्वामी, डॉ इंद्रदेव यदु, नूपुर साहू एवं अमन टंडन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news