जशपुर

नेत्रहीन प्रियंका आईएएस बनना चाहती है...
03-May-2023 7:57 PM
नेत्रहीन प्रियंका आईएएस बनना चाहती है...

   सपने होंगे साकार, विधायक मिंज ने उठाया बीड़ा   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जशपुरनगर,  3 मई।
  जिले के दूरस्थ छर्रा गाँव की नेत्रहीन प्रियंका चौहान आईएएस बनना चाहती है। उसके लिए क्षेत्रीय विधायक यू. डी. मिंज उम्मीद की किरण बन कर आये हैं, जिससे अब प्रियंका अपने सपनों की उड़ान भर सकेंगी।

प्रियंका की मुलाक़ात गाँव के कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव यू. डी. मिंज से हुई तो उसने अपनी बात उन्हें बताई तो उन्होंने उसकी पढ़ाई का जिम्मा लेने की घोषणा की कि वो जब तक पढऩा चाहेगी, तब तक उसकी पढ़ाई की व्यवस्था करेंगे।

 छर्रा गाँव के मजदूरी का काम करने वाले मजदूर चैतू राम की पुत्री प्रियंका चौहान कार्यक्रम के दौरान विधायक यू. डी. मिंज से मिलने पहुँची और उसने अपनी इक्षा से अवगत कराया।

प्रियंका ने बताया कि उसके माँ पिताजी बहुत ही गरीब है और मजदूरी का काम करके परिवार का भरण पोषण करते है और वह दृष्टिबाधित दिव्यांग है, इस कारण परिवार के आगे बढऩे में किसी भी प्रकार से सहयोग नहीं कर पाती है जिसके कारण दु:ख होता है उसने बताया कि मुझे और पढऩा है और जीवन में कुछ हासिल करना हैं और परिवार गाँव का नाम रौशन करना है यह मेरी इच्छा है

प्रियंका ने बताया कि उसने आठवीं तक दृष्टिबाधित दिव्यांग स्कूल जशपुर से आठवीं तक और दृष्टिबाधित दिव्यांग स्कूल रायपुर से पढ़ाई की है। मुझे आगे पूरी पढ़ाई करनी है लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ नहीँ होने के कारण मै आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रही हूँ। उसने बताया कि पढ़ाई पूरी करके वह  आईएएस बनना चाहती हैं, लेकिन आगे की ही पढ़ाई नहीँ हो पा रही है. उसने बताया की उसने अपनी बात विधायक यू. डी. मिंज से बताई और उन्होंने उसकी आगे की पढ़ाई का जिम्मा लिया है।

संसदीय सचिव एवं यू. डी. मिंज ने कहा की प्रियंका चौहान के जज्बे को सलाम करता हुँ दृष्टिबाधित होने के बाद भी शिक्षा पाने के लिए और सफलता के मंजिल तक पहुंचने के लिए उसमें जो हौसला और उमंग है,उसका मंै कायल हो गया हुँ उसने जो मुझसे अपेक्षा की हैं उसके सपने को उड़ान जरूर मिलेगी उसके आगे की पढ़ाई का व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी मैं लेता हूँ उसे किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आने दूंगा।

उन्होंने कहा कि गरीबी के कारण चैतू राम अपनी बेटी को पढ़ा नहीं पा रहे है, इसमें परिवार को निराश होने की जरुरत नहीं, आज से वो मेरी बेटी है उसके सपने के पँख को परवाज जरूर मिलेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news