गरियाबंद

भागवत महापुराण में शामिल हुए भाजपा नेता
03-May-2023 8:12 PM
भागवत महापुराण में शामिल हुए भाजपा नेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 3 मई। ग्राम पंचायत चिपरीडीही में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान पंडित रामकुमार शर्मा द्वारा चल रहे भागवत कथा में पंडितजी ने कहा जब जब धरती पर अनाचार और अन्याय बढ़ता है तब तब भगवान पृथ्वी और सर्वजन हिताय विविध रूप में अवतार लेकर अत्याचारों का नाश करते हैं।

ग्राम के निर्मल साहू, बिसवंतीन साहू एवं साहू परिवारद्वारा भागवत कथा का आयोजन हुआ, जिसमें भारतीय जनता पार्टी रायपुर ग्रामीण के जिला मंत्री परदेसी राम साहू ने शामिल हुए और उपस्थित जनों को भागवत कथा का रसपान करते हुए भगवान श्री कृष्ण के मानव लीला मानव सेवा के उपदेश को अपने जीवन में उतारे और उनके बताए हुए रास्ते पर अपने एवं अपने परिवार को आगे बढ़ाएं अपने जीवन से बुराई को त्यागे अच्छाई को ग्रहण करें तभी भागवत कथा हम सुन रहे हैं। वह सार्थक माना जाएगा और आयोजक परिवार को बधाई दिया।

कथा में उपस्थित गांव के शेखर साहू, हेमलाल साहू, प्रीत राम साहू, मुकेश राम साहू,शिवकुमार, रामभरोसा, रामनरेश, धनेश्वर साहू, मनोहर लाल साहू, संतोष साहू, त्रिलोकीनाथ साहू, भुनेश्वर साहू, शीतल साहू, मनीष साहू, दिनेश्वर साहू, लोकनाथ साहू, बहुत राम, जांमबाई साहू टिकेश्वर साहू,  मोनिका, दिव्या, हेमलता, कविता, पिंकी भारती, केसर, गिरिजा, रूपा, नंदनी,  सविता, प्रेमलता,  कांति एवं आसपास के गांव के आए हुए श्रोता एवं गांव के भारी संख्या में जनमानस उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news