रायगढ़

कर्मचारियों का शोषण कर रहा मां शाकम्बरी प्रबंधन
04-May-2023 2:39 PM
कर्मचारियों का शोषण कर  रहा मां शाकम्बरी प्रबंधन

आश्वासन के बाद भी नहीं बढ़ा वेतन, धरने पर कर्मचारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 4 मई। जिले के उद्योगों की मनमानी पर रोक नहीं लग पा रहा है। इन उद्योगों के प्रदूषण से आमजन तो हलाकान हैं ही, अब वहां के कर्मचारी भी कंपनी प्रबंधन की खिलाफत में उतर आए हैं। संबलपुरी में संचालित मां शाकम्बरी स्टील लिमिटेड प्रबंधन के रवैए से नाराज वहां के कर्मचारी बुधवार को कंपनी के गेट के समक्ष धरने पर बैठ गए। कंपनी प्रबंधन ने लगभग 6 माह पूर्व दीपावली पर बोनस न देकर हर साल वेतन वृद्धि का आश्वासन दिया था, लेकिन अब वादाखिलाफी करते हुए दो टूक कह दिया कि वेतन नहीं बढ़ेगा।

इससे नाराज कर्मचारियों ने कंपनी के गेट पर धरना देते हुए शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर अपनी मांगों की ओर प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया। उसके बाद भी यदि मांगों पर सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया, तो स्थिति गंभीर हो सकती है। कंपनी कर्मचारियों ने बताया कि हमने 16 व 24 अप्रैल को अपने वेतन के संबंध में कंपनी प्रमुख सुधीर मिश्रा को मौखिक रूप से निवेदन किया था। तब उन्होंने कंपनी के मालिक रोहित अग्रवाल से चर्चा कर वेतन वृद्धि के संबंध में जानकारी देने की बात कही थी। 29 तारीख को पुन: कंपनी के डायरेक्टर विवेक अग्रवाल से वरिष्ठ कर्मचारियों ने मुलाकात कर वेतन बढ़ाने का निवेदन किया, लेकिन उन्होंने इस वर्ष वेतन बढ़ाने से मना कर दिया। कर्मचारियों का कहना है कि 6 माह पूर्व दीपावली पर उन्हें बोनस नहीं दिया गया था, तब कंपनी के अधिकारी शशांक अग्रवाल ने बोनस न देकर हर साल वेतन बढ़ाने की बात कही थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब कंपनी प्रबंधन ने दो टूक कह दिया है कि इस साल वेतन नहीं बढ़ेगा।

वेतन नहीं बढ़ाने पर कंपनी के कर्मचारियों ने गांधीगिरी दिखाई है। उनका कहना है कि हम ज्ञापन के माध्यम से वेतन वृद्धि के लिए न्यायसंगत कदम उठाएंगे। कारखाना में काम जारी रहेगा। उत्पादन में किसी भी प्रकार का बाधा हम नहीं आने देंगे। न ही कंपनी को किसी प्रकार की क्षति होगी। अब देखना होगा कि कर्मचारियों की इस गांधीगिरी के बाद भी कंपनी प्रबंधन उनके हित में फैसला लेता है या फिर अपनी मनमानी चालू रखता है। बहरहाल, लोगों का कहना है कि श्रम विभाग व प्रशासन के अधिकारियों को इस मामले को संज्ञान में लेना चाहिए, नहीं तो वर्तमान में जो आंदोलन शांतिपूर्वक चल रहा है, वह गंभीर भी हो सकता है।

क्या कहता है कंपनी प्रबंधन

 उच्चाधिकारी का कहना है कि कर्मचारियों ने आज कंपनी के गेट के समक्ष धरना दिया, लेकिन वह समाप्त हो गया। कंपनी प्रबंधन व कर्मचारियों की बीच बैठक कर आगे का निर्णय लिया जाएगा।

 फिलहाल कंपनी की ओर से वेतन बढ़ाने के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news