गरियाबंद

भाजयुमो की बैठक में आगामी कार्ययोजना को लेकर बनाई रणनीति
04-May-2023 8:07 PM
भाजयुमो की बैठक में आगामी कार्ययोजना को लेकर बनाई रणनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 4 मई। प्रदेश भाजयुमो एवं जिला संगठन के निर्देश पर जिला अध्यक्ष संचित तिवारी, जिला प्रभारी समीर फरिकर के आतिथ्य में नवापारा मंडल के अंतर्गत ग्राम तर्री के समरसता भवन में भाजयुमो की बैठक सम्पन्न हुआ। भाजयुमो नवापारा मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा ने बताया आगामी 24 सूत्रीय कार्ययोजना को लेकर मंडल कार्यकारिणी की बैठक आयोजित किया गया था, जिसमें आगामी कार्यक्रम की विस्तार से चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 100वें कड़ी मन की बात को प्रत्येक बूथ में सुनना सुनिश्चित किया गया। 21 किलोमीटर पद यात्रा पर भी मंथन हुआ।

युवा कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार को उखाड़ फेंकने एक स्वर में आवाज उठाई। भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि युवा मोर्चा भाजपा की रीढ़ है। उन्होंने युवाओं को कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने पर जोर दिया। भाजपा जिला मंत्री परदेसी राम साहू ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं की ताकत से ही भाजपा की सरकार बनेगी। भूपेश सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सभी युवा तैयार रहे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, जिला मंत्री परदेशी राम साहू, अनुसूचित जनजाति के प्रदेश सदस्य दयालु राम गाड़ा, भाजयुमो अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा, वरिष्ठ पार्षद बॉबी चावला, चन्द्रिका साहू, अल्पसंख्यक मोर्चा से रेशम हुंदल, धीरज साहू, संजीव टिंकू सोनी, चेतन साहू, इमरान सोलंकी, भाजयुमो महामंत्री सिंटू सौरभ जैन, गुलशन साहू, उपाध्यक्ष राजू रजक, संजय साहू, कमलनारायण साहू, अभनपुर अध्यक्ष गौरव शर्मा, राजा रॉय, ऐश्वर्य गोयल, तरुण बाफना, राजेश यादव, राजा साहू, गोलू यादव, द्विज साहू, रामखिलावन साहू, सचिन सचदेव, अंकित मेघवानी, ईश्वरी देवांगन, देवेंद्र सेन, दीपक साहू, मुकेश निषाद, योगिराज शर्मा, चुम्मन साहू, नरेंद्र साहू, लेखा दिवाकर, देव टण्डन, जिनेन्द्र वर्मा, गोलू साहू, परमेश्वर साहू, थानेंद्र साहू आदि युवाओं की उपस्थिति रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news