जशपुर

कोरवा दंपत्ति में विवाद, लकड़ी से मारकर पत्नी की हत्या, गिरफ्तार
05-May-2023 6:57 PM
कोरवा दंपत्ति में विवाद, लकड़ी से मारकर पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 5 मई। जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के पुरंगा का मामला है, जहां सत्यप्रकाश कोरवा ने अपनी पत्नी चंद्रमुनी कोरवा की लकड़ी से मारकर हत्या कर दी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पति शाम को घर में आया, जिसके बाद पत्नी से वह खाना मांगने लगा। बगल के घर में शादी का कार्यक्रम था, जिसके कारण पत्नी ने खाना नहीं बनाया था। इस बात को लेकर पति नाराज हो गया और नशे की हालत में उसने पत्नी को मारना शुरु कर दिया।

रात्रि लगभग 9 बजे के आसपास गांव के लोगों ने हल्ला गुल्ला  सुना और मौके पर पहुंचकर आरोपी को समझाने का प्रयास किया। नशे में चूर पति उल्टे ग्रामीणों को डांटने लगा और दरवाजा बंद करके अपनी पत्नी को पीटने लगा। पति ने लकड़ी मारकर उसके शरीर को छलनी-छलनी कर दिया। देर रात तक वह पत्नी को जमीन में घसीट-घसीट कर मारता रहा। मृतिका का शरीर खून से लथपथ हो गया था।

पति ने नहलाया सास ने तेल मालिश किया 
इस दौरान पत्नी मरणासन्न अवस्था में थी और उसने नहाने की इच्छा जताई तो उसके पति ने उसे घर के आंगन में नहलाया। इसके बाद आरोपी ने बगल के कमरे में सो रही अपनी माँ को जगाया और कहा कि बहू का हाथ पैर अकड़ रहा है थोड़ा तेल लगा दो जिसके बाद भोर में पांच बजे के आसपास उसकी मां ने अपनी बहू को तेल लगाकर मालिश भी किया।

मृतिका तड़पती रही पानी के लिए
पति की पिटाई व प्रताडऩा से मृतिका मरणासन्न अवस्था में पहुंच चुकी थी। जब उसकी सास ने मृतिका का तेल मालिश किया तभी उसने पानी मांगा और जैसे ही उसकी सास ने उसे पानी पिलाने के लिए गिलास उठाया तबतक वह दम तोड़ चुकी थी। अन्धेरा होने के कारण शरीर के जख्मों का एहसास मृतिका की सास को नहीं हो पाया था, जिसके बाद घर के लोगों ने तडक़े फोन करके अपने सगे संबंधियों को तबियत खराब होने की सूचना देकर बुला लिया था। 

अंतिम संस्कार की तैयारी, पुलिस को बेटी ने बताई पूरी वारदात
आरोपी पति ने अपनी पत्नी के तबियत खराब होने की बात घरवालों को बताई थी। हांलाकि घर के लोगों में उसकी बेटी ने अपने पिता को मारपीट करते देखा था। उसने भोर में  मृतिका को नहलाते हुए भी देखा था। उसने सारी बात पुलिस को बताई। घटना के बाद शुक्रवार की सुबह कोरवा समाज के लोग व सगे संबंधी आसपास के गाँव से घटनास्थल पर पहुंच गए थे और अंतिम संस्कार की तैयारी भी शुरू कर दी गई थी। 

इस बीच सुबह ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। गाँव के लोगों ने रात्रि में लड़ाई झगड़े की घटना को देखा था और आरोपी पति को समझाया भी था। जिसके बाद थाना प्रभारी प्रदीप सिदार, एएसआई नीता कुर्रे समेत बगीचा पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी पति को हिरासत में लिया और शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया संपन्न कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। 

आरोपी के घर से गांजे का पौधा जब्त
घटनास्थल पर पहुंचे बगीचा थाना प्रभारी प्रदीप सिदार ने बताया कि आरोपी नशे का आदि था। शराब व गांजे का नशा करने की इसकी आदत थी। घर के आँगन में आरोपी ने कपड़ों से छिपाकर गांजे का पौधा भी लगाकर रखा था, जिसे नष्ट करने का निर्देश दिया गया है। घटना से पहले आरोपी पति अन्य शादी कार्यक्रम में गया हुआ था। गुरुवार की शाम वह घर लौटा था। आरोपी ने बताया कि वह तीन चार दिनों से खाना नहीं खाया था और उसे जमकर भूख लगी थी। जब उसने खाना मांगा तो उसकी पत्नी ने उसे खाना नहीं दिया जिसके कारण गुस्से में आकर उसने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी नशे का लगातार सेवन करता था। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news