जशपुर

कियोस्क बैंक कर्मी से सामूहिक मारपीट, गंभीर
05-May-2023 7:00 PM
कियोस्क बैंक कर्मी से सामूहिक मारपीट, गंभीर

   रायपुर भेजा गया   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 5 मई।
जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में कियोस्क बैंक के कर्मचारी से सामूहिक मारपीट का मामला सामने आया है। पीडि़त की हालत गंभीर बताई जा रही है सिर में अंदरुनी चोट लगने के कारण युवक अब भी बेहोशी की हालत में है। 

पीडि़त के साथी ने बताया कि आरोपियों ने पहले युवक को बंधक बनाया और फिर उसे रस्सी से बांधकर जमकर मारपीट की। युवक को इस कदर मारा कि वह बेहोश हो गया है। युवक को बेहोशी की हालत में घर के बाहर छोड़ दिया। 

उक्त मामले की जानकारी मिलते ही युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और बेहोशी की हालत में उसे बगीचा अस्पताल लेकर आए जहां उसे अंबिकापुर भेजा गया है। युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रायपुर भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। 

ज्ञात हो कि मामला बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम कडरुजबला का बताया जा रहा है, जहाँ पीडि़त नीरज जायसवाल पिता स्वर्गीय राजकुमार जायसवाल बुधवार को अपने साथी सूरज के साथ कडरूजबला निवासी रजिना कुजूर का घर गलती से निकासी के जगह पैसा जमा कर दिया था, उस पैसे को लेने गया हुआ था। 

मामला 30 अप्रैल का है रेजिना अपने खाते से पैसे निकालने के लिए बगीचा के लोटा स्थित कियोस्क शाखा में आई हुई थी, जहाँ त्रुटिवश कियोस्क कर्मचारी नीरज जायसवाल द्वारा आहरण के स्थान पर रेजिना के खाता में पांच हजार रूपये नगद जमा हो गया और काउंटर से भी नीरज जायसवाल द्वारा रेजिना को पांच हजार का आहरण भुगतान नगद कर दिया गया। जब कियोस्क के हिसाब में दस हजार का अंतर आया तो यह बात नीरज को पता चली, जिसके समायोजन के लिए नीरज जायसवाल अपने साथी सूरज के साथ कडरुजबला गये थे।

जहां रेजिना घर में नहीं थी तो नीरज जायसवाल ने उनके घरवालों से पूछा तो उन्होंने बताया कि वो घर पर नहीं है, कहीं शादी में गई हुई है, यहाँ उनके घरवालों ने मिलने का कारण पूछा तो लेनदेन के बारे में उन्हें बताते हुए दस्तावेज दिखाने लगे इतने में घरवाले आक्रोश में आ गए और दोनों की जमकर पिटाई कर दी। 

सूरज ने पुलिस से किए  शिकायत में बताया है कि इस दौरान रेजिना का जीजा कार्तिक, विजय एवं अन्य गांव के लोग अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और जमकर मारपीट भी किए। कार्तिक ने लात घूसों से नीरज की पिटाई की और डंडा से सिर में वार भी किया। इस बीच विजय और अन्य लोगों द्वारा भी लात घूसा से नीरज जायसवाल के साथ मारपीट की गई सूरज ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उसे भी मारने पीटने के लिए दौडऩे लगे तो वह दूर जाकर छिप गया। 

यहाँ से नीरज की मां मंजू जायसवाल एवं चाचा गोपाल जायसवाल को फोन करके घटना की पूरी बात को उसने बताया तब नीरज के चाचा प्रहलाद को लेकर कडरूजबला गये और दोनों को बगीचा लेकर पहुंचे। नीरज के सिर में गहरी चोट आई है जिसको बेहोशी की हालत में ईलाज के लिए बगीचा अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहाँ से उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।

बहरहाल बगीचा पुलिस कुछ आरोपियों को पकडक़र बगीचा थाने लेकर आई हुई है पुलिस ने बताया पूछताछ जारी है जांच के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news