जशपुर

नशीली पदार्थ का कारोबार करते युवक-महिला गिरफ्तार, दो फरार
06-May-2023 8:27 PM
नशीली पदार्थ का कारोबार करते युवक-महिला गिरफ्तार, दो फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 6 मई।
नशीली दवा मादक पदार्थ ओनेरेक्स सिरप का अवैध कारोबार करने वाले दो आरोपियों को कांसाबेल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं दो अन्य आरोपी फरार है, पुलिस की तलाश जारी।  
                
पुलिस के अनुसार रामगोपाल गर्ग (आईपीएस) आईजी सरगुजा रेंज सरगुजा एवं डी. रविशंकर (आईपीएस) डीआईजी एवं एसएसपी जिला-जशपुर के दिशा-निर्देशन में थाना-कांसाबेल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि नशीली मादक पदार्थ का अवैध कारोबारी अपने किराये के मकान में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा मादक पदार्थ ओनेरेक्स सिरप बिक्री हेतु रखा हुआ है।

सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में थाना कांसाबेल पुलिस द्वारा त्वरित रेड कार्रवाई करते हुए आरोपियां अनुराधा (32) नकबार का अपने किराये के मकान तुलसी कौशिक कांसाबेल के घर में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा मादक पदार्थ ओनेरेक्स सिरप 5 पेटी कुल 600 नग शीशी कीमती 90 हजार एवं मुंतजर खान उर्फ जुमन खान (34) पोंगरो के कब्जे से जब्त किया गया एवं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, अन्य 2 आरोपी फरार हो गये। 

गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। फरार आरोपियों की पता-तलाश की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news