सूरजपुर

गलतफहमी के कारण दे दिए थे सामूहिक इस्तीफा
06-May-2023 8:30 PM
गलतफहमी के कारण दे दिए  थे सामूहिक इस्तीफा

विधायक से मिलकर पुन: कांग्रेस के साथ काम करने जताई इच्छा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 6 मई।
जगन्नाथ सोनी आईटी सेल सरगुजा संभाग सह सचिव ने अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सूरजपुर को पत्र लिखकर कहा कि उप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिहारपुर के अध्यक्ष नंदेश गुर्जर के तानाशाही रवैये से क्षुब्ध होकर इस्तीफा पेशकश गलतफहमी के कारण हो गया था। श्री सोनी के साथ उनके सैकड़ों लोग जो सामूहिक इस्तीफा दिए थे, वह विधायक भटगांव पारसनाथ राजवाड़े से मुलाकात कर सभी कांग्रेस पार्टी के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है।
 
श्री सोनी ने अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी को लिखे पत्र में बताया कि गत 4 मई को प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के सूरजपुर प्रवास पर उप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मंदेश गुर्जर के तानाशाही रवैये के विषय में शिकायत पत्र प्रस्तुत किया था। इस संबंध में गलतफहमी होने के कारण सामूहिक इस्तीफा की पेशकश की थी तथा हमको जिला संगठन के पदाधिकारी द्वारा उप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिहारपुर के कमेटी भंग होने की जानकारी प्राप्त होने एवं विधायक पारसनाथ राजवाड़े  के निवास में हम सभी शिकायतकर्ताओं के द्वारा सम्पर्क किये जाने और उनके द्वारा सारी जानकारी से अवगत कराये जाने से हम सब संतुष्ट हुए है। हम सभी शिकायतकर्ता कांग्रेस पार्टी व विधायक के साथ हैं, हमें किसी तरह की शिकायत नहीं है और हम सब पूर्व की तरह कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ता की तरह काम करते रहेंगे तथा पार्टी जो दिशा निर्देश देगी, उसका पूर्ण रूप से पालन करेंगे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news