जशपुर

दसवीं के टॉपर राहुल और सूरज ने कलेक्टर से की मुलाकात, सफलता के दिए टिप्स
12-May-2023 2:32 PM
दसवीं के टॉपर राहुल और सूरज ने कलेक्टर से की मुलाकात, सफलता के दिए टिप्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 12 मई। दसवीं बोर्ड की परीक्षा में जशपुर जिले के टॉपर राहुल यादव एवं तीसरे स्थान प्राप्त सूरज पैंकरा ने अपने परिवार संग कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल से मुलाकात किया। कलेक्टर ने 2 वर्ष के शानदार सफलता के लिए मिठाई खिलाकर बधाई दी एवं निरंतर कड़ी मेहनत कर लक्ष्य प्राप्त करने शुभकामनाएं दी।

  कलेक्टर ने कहा कि यह सफलता की शुरुआत है। संकल्प के शिक्षकों के प्रयास, प्राचार्य के मार्गदर्शन और आप सभी की कड़ी मेहनत ने जिले का नाम रोशन किया है। अब जशपुर को देश, विश्व के पटल में लाना है। उन्होंने सफलता की टिप्स बताते हुए जिज्ञासु बच्चों को बताया कि आप सभी आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े, आपस में संवाद करें। प्रतिदिन के कार्य के लिए कार्य योजना बनाएं सफलता जरूर मिलेगी। आज की सफलता अभी की शुरुआत है। उन्होंने निरंतर कड़ी परिश्रम कर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है  इसी तरह आगे भी आप पूरी लगन से अध्ययन करते रहे।

उन्होंने विद्यार्थियों से यह भी पूछा कि वे आगे चलकर क्या बनना चाहते हैंछात्रों ने डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस अफसर बनने की बात कही।

राहुल यादव ने 98.83 प्रतिशत अंक के साथ राज्य में प्रथम स्थान और सूरज पैंकरा ने 98.17 प्रतिशत अंक के प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर अपने माता-पिता एवं शिक्षकों सहित प्रदेश का मान बढ़ाया। दोनों बच्चों की इस बड़ी सफलता से परिवार के लोगों में हर्ष का माहौल हैं, दोनों छात्र  किसान परिवार से आते हैं और इन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सभी प्रदेशवासियों को गौरवान्वित किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news