सूरजपुर

जिला टीबी फोरम की बैठक में कई निर्णय
12-May-2023 8:27 PM
जिला टीबी फोरम की बैठक में कई निर्णय

'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर,12 मई।
जिला टीबी फोरम सूरजपुर की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संयुक्त कलेक्टर प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि सहभागी होकर  सूरजपूर को टीबी मुक्त जिला बनाने हेतु सुझाव दिये । समाजसेवी संस्थाओं का योगदान  और समर्थन भी प्राप्त हुआ । राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में समानांतर सहयोग देने वाली पिरामल फाउंडेशन छत्तीसगढ़ का अहम भूमिका रही।

डीटीओ डॉ. विद्या भूषण टोप्पो द्वारा जिले का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसका समीक्षात्मक अवलोकन एवं विवेचना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस.सिंह द्वारा किया गया।  जिन विकासखण्ड़ो में लक्ष्य अनुसार कार्य सम्पादित नहीं हुआ  था उन विकासखण्ड़ो को संयुक्त कलेक्टर महोदया प्रियंका वर्मा द्वारा कड़ा निर्देश दिया गया और एक माह के समय परिधि में कार्य पूर्ण करने को कहा गया।
 
पिरामल फाउंडेशन के राज्य प्रतिनिधि के रूप में पधारे डॉ. फैजलरजा खान द्वारा टीबी मुक्त पंचायत के मापदंडों एवं सूचकांको पर विशेष फोकस कर चयनित पंचायतों के लिये किस प्रकार प्रपोजल बनाया जायेगा इस विषय को सरलता पूर्ण समझाईश दिया गया। डीपीसी संजीव कुमार सिंह द्वारा मीटिंग की पूर्व तैयारी के साथ सूरजपूर को टीबी मुक्त जिला बनाने के संदर्भ में भविष्य की कार्ययोजना प्रस्तुत किया गया जिसकी सराहना सबने की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news