सूरजपुर

महेंद्र शाह की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर
16-May-2023 8:36 PM
महेंद्र शाह की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर

16 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
विश्रामपुर,16 मई।
साईं रक्तदाता समिति की ओर से स्वर्गीय महेंद्र शाह की पुण्यतिथि व स्मृति पर रक्तदान शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर में किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बीएमओ डॉ. प्रशांत सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ आशुतोष सिंह, पत्रकार नरेंद्र जैन,अशोक गुप्ता,गोपाल सिंह विद्रोही,विनय पांडे,जानू बग्गा थे।

कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम भारत माता के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर की गई। कार्यक्रम के आयोजक व समिति के कार्यकारिणी अध्यक्ष विनोद शाह ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम का उद्देश्य सिकल सेल व थैलेसीमिया जैसी गंभीर  बीमारी से पीडि़त बच्चों को रक्त मुहैया कराना है। हम सभी को अपने जन्मदिन खुशी के मौके या अपने पूर्वजों के पुण्यतिथि पर रक्तदान जरूर करना चाहिए ताकि जरूरतमंदों को रक्त मिल सके। हमारी समिति विगत 9 वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही है और अब तक 3000 से अधिक रक्तदान समिति के बैनर तले हुआ है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रशांत सिंह ने बताया कि थैलेसीमिया व सिकल सेल मरीजों को निरंतर ब्लड की जरूरत पढ़ती रहती है, इस क्षेत्र में लोगों को बहुत जागरूक रहने की जरूरत है और शादी से पूर्व स्त्री पुरुष दोनों को थैलेसीमिया की जांच अवश्य करा लेनी चाहिए,ताकि आगे की पीढ़ी को इस गंभीर बीमारी से ग्रसित होने से बचाया जा सके। सभी पत्रकार संघ के अतिथियों ने भी आज के इस कार्यक्रम में अपने विचार प्रस्तुत किए और इस तरह के कार्यक्रम आगे भी करते रहने को कहा।

इस कार्यक्रम में 16 रक्त दाताओं ने अपना रक्तदान किया, जिनमें 9 पुरुष व 7 महिलाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में प्रगति शाह, विनोद शाह, तुलेश्वर राजवाड़े ,राजकुमार ठाकुर अंकित दुबे ,रवीश कुमार सिंह स्वामी कुमार ,नागेश सिंह , विमला ,  कौशल्या राजवाड़े अभिषेक गुप्ता , नूतन विश्वास, नंद कुमारी राजवाड़े जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी राजवाड़े, किरण राजवाड़े आयुष मिश्रा ने अपना रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व  मोमेंटो प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। मंच का संचालन  विनोद शाह ने किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग से अनीमा,मनोज लहरें, अनिल कुजुर, वसीम, जय सिंह, अविनाश सिंह, अंकित सिंह चौहान, रोहित गुप्ता, अनिल गोरा, दीपक सिंह एवं ओम साईं रक्तदाता समिति के सचिव रवि, अध्यक्ष भूषण सूर्यवंशी उपाध्यक्ष ठाकुर राजवाड़े व गीतांजलि राजवाड़े सहित अन्य कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news