सूरजपुर

आईजी ने सूरजपुर पुलिस के जीओएस व एनजीओएस मेस का किया शुभारंभ
16-May-2023 8:38 PM
आईजी ने सूरजपुर पुलिस के जीओएस व एनजीओएस मेस का किया शुभारंभ

पुलिस अफसरों को ठहरने व भोजन की सुविधा मिलेगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
सूरजपुर,16 मई।
सूरजपुर पुलिस के पुलिस ऑफिसर मेस व पुलिस अराजपत्रित अधिकारी मेस तथा 5 लाख 92 हजार रूपये की लागत से निर्मित कराए गए डॉग केनाल का पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग  ने फीता काटकर व शिलापट से परदा हटाकर शुभारंभ किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू व सेनानी 10वीं वाहिनी छसबल सिलफिली सुजीत कुमार सहित जिले पुलिस राजपत्रित अधिकारी व जिले के थाना-चौकी प्रभारी मौजूद रहे। 

शुभारंभ अवसर पर आईजी सरगुजा रेंज ने मेस की कार्ययोजना बनाकर उसे अमल में लाने के लिए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू के कार्यो की सराहना की।

जिले में पुलिस अधिकारियों के लिए कोई भी मेस की सुविधा तथा बाहर से आने वाले पुलिस अधिकारियों के लिए ठहरने के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी,जिसे दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने आईजी सरगुजा के दिशा-निर्देशन में पुराने पुलिस अधीक्षक कार्यालय को पुलिस ऑफिसर मेस व पुलिस लाईन में स्थित सामुदायिक भवन में पुलिस अराजपत्रित अधिकारी मेस प्रारंभ करने की दिशा में तेजी से कार्य करते हुए सभी सुविधाओं को विकसित कराया। इन मेस के प्रारंभ होने से पुलिस के अधिकारियों को ठहरने व भोजन की सुविधा उपलब्ध होगी।

आईजी सरगुजा रेंज, पुलिस अधीक्षक व सेनानी 10वीं वाहिनी छसबल सहित पुलिस अधिकारियों ने दोनों मेस भवन में वृक्षारोपण भी किया।

मेस भवन का आईजी सरगुजा ने लिया जायजा
दोनों मेस का शुभारंभ करने के बाद आईजी सरगुजा रामगोपाल गर्ग ने मेस भवन का जायजा लिया,जहां पुलिस अधिकारियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं एवं बदोबस्त को देखते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक  रामकृष्ण साहू को उक्त दोनों मेस के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिम्मेदारी पुलिस अधिकारी को नियुक्त करने के निर्देश दिए। शुभारंभ के पश्चात् आईजी सरगुजा ने पुलिस व्यायाम शाला तथा यातायात शाखा का जायजा भी लिया।

 इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी ओडग़ी राजेश जोशी, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, डीएसपी अजाक पीडी कुजूर, डीएसपी लाईन एम्मानुएल लकड़ा, डीएसपी सिरिल एक्का, प्रशिक्षु डीएसपी स्निग्धा सलामे, जिले के थाना-चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news