सूरजपुर

2 सगी बहनों की डूबकर मौत
17-May-2023 8:37 PM
2 सगी बहनों की डूबकर मौत

एसईसीएल की पोखरी में नहाने गई थीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बिश्रामपुर,17 मई।
एसईसीएल की पोखरी (क्वारी) में मंगलवार की दोपहर नहाने गईं 2 सगी मासूम बहनों की डूबकर मौत हो गई। बुधवार की सुबह गोताखोरों की टीम ने पोखरी में उनकी तलाश शुरु की। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों का शव बरामद हुआ। मासूम बहनों की मौत से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

बिश्रामपुर रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित फोकटपारा निवासी रामजी फकीर अपनी पत्नी, 2 पुत्री व एक पुत्र के साथ रहता है। परिवार खानाबदोश है, ऐसे में भिक्षाटन कर उनका गुजारा चलता है। मंगलवार को रामजी फकीर व उसकी पत्नी भिक्षाटन करने चले गए थे।

दोपहर को उसकी दोनों बेटियां 11 वर्षीय शकीला व 9 वर्षीय बिट्टू क्वार्टर के पीछे स्थित एसईसीएल की क्वारी (पोखरी) नंबर-5 में नहाने गई थीं। इसके बाद से दोनों रात तक घर नहीं लौटी थीं। रात को उनकी मां अंबिकापुर से भिक्षाटन कर घर पहुंची तो शकीला व बिट्टू के बारे में अपने बेटे से पूछताछ की। इस पर उसने बताया कि दोनों नहाने गई हैं। किसी अनहोनी की आशंका पर उसने मामले की सूचना बिश्रामपुर थाने में दी।

सूचना पर बिश्रामपुर पुलिस व नगर सैनिक के गोताखोर की टीम बुधवार की सुबह क्वारी में पहुंचे और उनकी तलाश शुरु की। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों सगी बहनों का शव पोखरी से बरामद कर बाहर निकाला। आशंका जताई जा रही है कि नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चली गई होंगी और दोनों की डूबकर मौत हो गई होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news