सूरजपुर

निर्माण कार्यों की धीमी गति पर सीईओ ने जताई नाराजगी
18-May-2023 10:36 PM
निर्माण कार्यों की धीमी गति पर सीईओ ने जताई नाराजगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 18 मई। विकासखण्ड अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों का जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लीना कोसम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) के तहत  ग्राम खोपा में चल रहे निर्माण कार्यों की धीमी गति पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के साथ रीपा टीम के सदस्यों को हो रहे निर्माण कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिला पंचायत सीईओ ने दोना पत्तल यूनिट इकाई शेड निर्माण,प्लास्टिक बोतल एवं पेट जार्क इकाई शेड,पशु आहार,पोल्ट्री फिड इकाई शेड,पेपर प्लेट निर्माण इकाई शेड,एलईडी बल्प निर्माण इकाई शेड निर्माण कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने देखा कि जिस गति से निर्माण कार्य होना चाहिए उस गति से नहीं चल रहा है, इस पर उन्होंने मौके पर संबंधित बीपीएम, रीपा टीम के सदस्यों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।उन्होंने कहा कि रीपा योजना का निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण होना चाहिए,ताकि समय पर  कार्य चालू किया जा सके।

नियमित हो गोबर खरीदी

जिपं सीईओ ने गोठान में नियमित रूप से गोबर की खरीदी किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पशुपालकों की संख्या के अनुसार गोठान में गोबर पंहुचना चाहिए। इसके लिए गोठान प्रबंधन समिति पशुपालकों को प्रेरित करें और गोबर विक्रय कराएं।

आधे-अधूरे शौचालय को 10 दिन में पूर्ण करने के निर्देश

ग्राम पंचायत मलगा में बन रहे सामुदायिक शौचालय निर्माण तय समय से अधिक वक्त हो गया है लेकिन आज तक अपूर्ण है जिसको देखते हुए जिला पंचायत सीईओ ने सम्बंधित सरपंच व सचिव को 10 दिन में कार्य पूर्ण करने को कहा है अगर 10 दिन के अंदर कार्य पूर्ण नही किया गया तो कार्यवाही करने की बात कही है। वही ग्राम पंचायत धरतिपारा में मनरेगा योजनाओं के तहत चल रहे अमृत सरोवर के कार्यो को 30 मई तक पाकलन के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश उन्होंने सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारियों को दिए हैं।साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की बैठक लिए और उन्हें अधूरे घर को समय मे पूर्ण करने के निर्देश हितग्राहियों को दिए।

इस दौरान एपीओ के एम पाठक, जनपद सीईओ विनय गुप्ता,कार्यक्रम अधिकारी विजय एक्का,एसडीओ आरईएस मीनू मंडल,तकनीकी सहायक स्मिता भगत,बीपीएम अंजना कुजर,बीसी मयंक गुप्ता,नवीन जायसवाल, सचिव उदय प्रताप सिंह सहित सरपंच व ग्राम के ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news