बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23 मई। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त संस्था आईएफएमए (ढ्ढस्नरू्र )की भारत मे मान्यता प्राप्त संस्था यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन इण्डिया (रू्रढ्ढ) के तत्वावधान में यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन तमिलनाडु द्वारा सीनियर, जूनियर, सब जूनियर (बालक - बालिका) वर्ग की राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप एवं प्रो नाईट फाइट का आयोजन 25 से 30 मई तक चेन्नई (तमिलनाडु) में किया जा रहा है।
उक्त प्रतियोगिता में बस्तर जिले से 9 बालिका 19 बालक का चयन किया गया बालिका जूनियर सुरभि यादव 36 किग्रा, तमन्ना कश्यप 42 किग्रा, शानिका मिश्रा 44 किग्रा, सुप्रभा नाग 46 किग्रा, श्रुति शर्मा 51 किग्रा, गीताक्षि श्रीवास 54 किग्रा एवं सीनियर वर्ग में रितिका साह 45 किग्रा, सपना कश्यप 48 किग्रा, पुष्पांजलि नाग 60 किग्रा में भाग लेंगे, वहीं बालक वर्ग में सब जूनियर चोम्न पुनेम, 32 किग्रा एलेक्स कुमार 34 किग्रा, वेदांत श्रीवास 38 किग्रा, पुष्कल जैन 40 किग्रा, मांसाय मरकाम 42 किग्रा, पंकज मौर्य 44 किग्रा, मेहुल बिश्वास 46 किग्रा, रुध्रंश सोरी 48 किग्रा, नैतिक कुमेटी 50 किग्रा, जूनियर वर्ग में ऐश्वर्य यादव 48 किग्रा, योगेश बिश्वास 54 किग्रा, युवराज सिंह 81 किग्रा से कम व शोर्यवर्धन जैन 81 किग्रा से ऊपर भाग लेंगे।
सीनियर वर्ग में थॉमस मरकाम 60 किग्रा, मो. मुसेफ गाजी 54 किग्रा, आलोक गोयल 62 किग्रा, जतिन यादव 63.5 किग्रा, मनोनीत 67 किग्रा, अंकित घोष 65 किग्रा में कोच, अब्दुल मोईन, नवीन ठाकुर महिला कोच, मकसुदा हुसैन, सुमन राव व मैनेजर राजेन्द्र राजपूत, कृष्ण कुमार यादव के नेतृत्व में भाग लेंगे।
जिले के सभी चयनित खिलाडिय़ों को जूडो संघ के पदाधिकारियों अध्यक्ष किरण देव, सन्तोष बफना, योगेंद्र पाण्डे, राणा घोष, यशवर्धन राव कविता ठाकुर, सरजीत सिंह बक्सी, माता पिता स्कूल के गुरुजन खेल प्रेमियों ने बधाई व शुभकामनाएं देकर बस्तर का नाम रौशन पूरे भारत वर्ष में करने को कहकर अपना आशीर्वाद दिया।
बस्तर के खिलाड़ी 24 मई को दोपहर 12 न्यू बस स्टैंड से चेन्नई तमिलनाडु के लिये रवाना होंगे।