सूरजपुर

मांगे पूरी नहीं, काली पट्टी लगा सहकारी समिति कर्मियों ने जताया विरोध
24-May-2023 6:28 PM
मांगे पूरी नहीं, काली पट्टी लगा सहकारी समिति कर्मियों ने जताया विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 24 मई। ब्लॉक मुख्यालय भैयाथान में स्थिति जिला सहकारी समिति के कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को पूरा नहीं करने को लेकर काली पट्टी लगाकर विरोध जता रहे है। वहीं 27 मई तक सभी सहकारी कमी काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे, इसके बाद भी उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो आगामी 1 जून से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू करने की बात कही है।

प्रदेश सहकारी कर्मचारी संघ के प्रांतीय संयोजक भोल राम यादव, संतोष साहू एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रभाकर सिंह ने संघ के माध्यम से सहकारी समिति कर्मचारियों के तीन सूत्रीय मांग को पूरा करने मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो सहकारी समिति के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश में 2058 सहकारी समितियों में कार्यरत 13000 हजार कर्मचारी कार्यरत है, जिनके द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, खाद बीज, केसीसी ऋण वितरण, वर्मी कम्पोस्ट खाद का संचालन सहित अन्य कार्य करते हैं। इसके बाद भी समिति के कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। इस दौरान समिति प्रबंधक सनलित कुमार कुशवाहा, संस्कार सिंह, ऋषभ सिंह, संपत सिंह, राम नरेश, राजेश कुशवाहा, सतेश्वर साहू, सोहराब, अरुण कुमार सहित काफी संख्या में समिति के कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news