बस्तर

गौठान ने बदली महिलाओं की जिंदगी
31-May-2023 8:49 PM
गौठान ने बदली महिलाओं की जिंदगी

आर्थिक सशक्तिकरण के साथ स्वावलंबन की तरफ बढ़ रही हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 31 मई। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के उद्देश्य से ग्राम सुराजी अभियान की शुरूआत छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा की गई थी। एक तरफ जहां गौठानों के निर्माण से ग्रामीण विभिन्न आर्थिक गतिविधियों से जुड़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ महिलाओं ने गौठानों के माध्यम से कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। बस्तर के तोकापाल ब्लॉक के नैननार गांव की रहने वाली सुबरी कुडामी भी ऐसी ही महिलाओं में से एक हैं।

सुबरी के पति समलू कृषि करते हैं और उनके 5 बच्चे हैं। बच्चों को बेहतर शिक्षा देने और आर्थिक रूप से पति का हाथ बंटाने में अब सुबरी सक्षम हैं। उन्होंने गौठान से जुडक़र 56 हजार रुपए से ज्यादा की कमाई अब तक की है। अपनी इस उपलब्धि पर खुश होते हुए सुबरी कहती हैं कि मैं छत्तीसगढ़ सरकार का आभार व्यक्त करती हूं। सरकार की इस योजना का लाभ मुझे मिला है। मैंने गोबर विक्रेता एवं गोबर से खाद निर्माण का कार्य करते हुए आज दिनांक तक 13095  क्विटल गोबर की बिक्री की है। जिससे मुझे कुल 26190 रूपये प्राप्त हुए हैं।

इसके अलावा गोबर खाद से निर्माण कर 17698 रूपये भी मुझे मिले हैं। इस तरह सुबरी ने इस योजना से कुल 56 हज़ार 983 रूपये का आय प्राप्त किया है। सुबरी अपनी इस उपलब्धि पर कहती हैं कि इस योजना से प्राप्त आय से घरेलू खर्च , बच्चो की पढ़ाई जैसे महत्वपूर्ण कार्य वे कर पा रही हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news