बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 जून। बस्तर जिले के अलग अलग दो थाना क्षेत्र में दो युवकों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी, इस घटना के बाद से दोनों घरों में मातम छा गया, वहीं बताया जा रहा है की एक युवक ने जंगल में चुनरी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या की है, फिलहाल पुलिस दोनों मामले में जांच कर रही है।
पहला मामला परपा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां बिरिंगपाल पटेल पारा निवासी प्रकाश मौर्य 19 वर्ष बुधवार की शाम को अचानक घर से गायब हो गया, जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन किया।
परिजनों को सूचना मिली कि घर से करीब 8 किमी दूर कुरेंगा चौक से आगे एक प्लांट में एक युवक का शव देखे जाने की सूचना मिली, परिजन जब पहुंचे तो देखा की प्रकाश ने अपने गले में चुनरी को फंदा बनाते हुए फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
परिजनों ने बताया कि प्रकाश 10वीं तक की पढ़ाई करने के बाद मजदूरी करने लगा था। पुलिस को युवक के पास से आत्महत्या नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शव का पीएम कर परिजनों को सौंपते हुए जांच शुरू कर दी है।
वही दूसरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के आसना का बताया जा रहा है, जहां निवासरत जलंधर बघेल 34 वर्ष ने भी अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को पीएम के लिए भिजवाया, वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने बताया कि मृतक नशे का आदी था। घर में अकेला था, पत्नी अपने 4 बच्चों को लेकर मायके गई हुई थी, युवक घर में अकेला होने के चलते फांसी लगाकर अपनी जान दे दिया। फिलहाल पुलिस को मृतक के पास से भी कोई आत्महत्या नोट नहीं मिला।