सूरजपुर

चोरी के 2 मामले, 5 आरोपी गिरफ्तार
02-Jun-2023 3:17 PM
चोरी के 2 मामले, 5 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 2 जून।
चोरी के 5 आरोपियों को थाना झिलमिली पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 29 मई को ग्राम मसिरा निवासी बलराम जेना ने थाना झिलमिली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मोहली में बिजली टावर में लगने वाले 28 एंगल को 18 अप्रैल को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी लिया गया। वहीं दूसरे मामले में माड़ा सिंगरौली निवासी सीताराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीते 22 व 28 मई को भैयाथान-प्रतापपुर मार्ग में पुलिया निर्माण में लगने वाले 27  सेंट्रिंग प्लेट को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। दोनों मामले की रिपोर्ट पर पृथक-पृथक मामला पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आई कल्याण एलिसेला  ने अज्ञात चोर की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी झिलमिली को दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी ओडग़ी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना झिलमिली पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करने के दौरान मुखबिर की सूचना पर भैयाथान चौक में एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन को चेक किया गया, जिसमें लोहे का सेंट्रिंग प्लेट व लोहे का टावर एंगल लोड पाया गया।

चालक रामलाल दुबे उर्फ मनोज (24) डकईपारा, थाना पटना जिला कोरिया से पूछताछ करने पर उसने बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों स्थानों से चोरी की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी सुरेश तिवारी उर्फ मोटू (23) कोरंधा, थाना लुण्ड्रा, जिला सरगुजा, सुमेश्वर सिंह उर्फ सुदामा (19) संबलपुर, थाना जयनगर, मनोज उर्फ थलेश्वर पेंकरा (22) डकईपारा, थाना पटना व हरिराम पैंकरा (23) डकईपारा, थाना पटना को पकड़ा। 

दोनों मामले में पुलिस ने चोरी का 28 एंगल व 27 सेन्ट्रिंग प्लेट कुल कीमत 1 लाख 21 हजार रूपये व घटना में प्रयुक्त बोलेरो व एक मोटर सायकल जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news