दुर्ग

हेमचंद यादव विवि में प्रवेश पोर्टल आरंभ का दूसरा दिन
03-Jun-2023 2:09 PM
हेमचंद यादव विवि में प्रवेश  पोर्टल आरंभ का दूसरा दिन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 3 जून।
हेमचंद यादव विवि, दुर्ग में स्नातक स्तर के प्रवेश पोर्टल आरंभ होने के दूसरे दिन के समाप्ति तक कुल 3600 विद्यार्थियों ने विभिन्न संकायों एवं महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन किया है। सर्वाधिक आवेदन शासकीय कन्या महाविद्यालय, दुर्ग हेतु प्राप्त हुए है। साइंस कॉलेज, दुर्ग तथा शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव में नई शिक्षा नीति 2020 लागू होने के कारण इन दोनों महाविद्यालयों द्वारा अपने-अपने प्रवेश पोर्टल के माध्यम से प्रवेश दिया जा रहा है। 

विवि के समस्त महाविद्यालयों एवं इन दोनों स्वशासी महाविद्यालयों की प्रथम गुणानुक्रम प्रवेश सूची 16 जून को जारी होने की संभावना है। यह जानकारी देते हुए विवि के कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि स्वशासी महाविद्यालयों का प्रवेश पोर्टल अलग होने के कारण विवि से सम्बद्ध अन्य महाविद्यालयों में प्रवेश का दबाव ज्यादा है तथा इन महाविद्यालयों मेें इस वर्ष कटऑफ माक्र्स में वृद्धि होने की संभावना है। अभी तक प्राप्त 3600 आवेदनों में से लगभग 2400 आवेदन छात्राओं के है तथा शेष 1200 आवेदन छात्रों से प्राप्त हुए है।

इस बीच विवि द्वारा बीकॉम अंतिम के परीक्षा परिणाम जारी करने के साथ-साथ 05 और परीक्षा परिणाम घोषित किये गये है। परीक्षा उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल के अनुसार बीकॉम अंतिम वार्षिक परीक्षा में शामिल 6814 परीक्षार्थियों में से 4728 उत्तीर्ण घोषित किये गये है। 938 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता मिली है। इस प्रकार बीकॉम अंतिम का औसत परीक्षा परिणाम 69 प्रतिशत रहा। एमए पूर्व अर्थशास्त्र में 549 परीक्षार्थियों में से 170 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। 

एमए अंतिम अर्थषास्त्र में 674 परीक्षार्थियों में से 371 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए इनका परीक्षा परिणाम 55 प्रतिशत रहा। एमकॉम अंतिम की परीक्षा में शामिल 1563 परीक्षार्थियों में से 1269 परीक्षार्थी सफल घोषित किये गये इनका परीक्षा परिणाम 81 प्रतिशत रहा। एमए अंतिम संस्कृत में शामिल 209 परीक्षार्थियों में से 160 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए जिनका परीक्षा परिणाम 77 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार बीएबीएड भाग प्रथम में शामिल 38 परीक्षार्थियों में से 34 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए जिनका परीक्षा परिणाम 89 प्रतिशत रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news