दुर्ग

अटलजी के पोस्टर पर कालिख मलने वालों की सरगर्मी से तलाश, कालिख लगा पोस्टर जब्त
04-Jun-2023 3:14 PM
अटलजी के पोस्टर पर कालिख मलने वालों की सरगर्मी से तलाश, कालिख लगा पोस्टर जब्त

जयंती बाद 45 दिन धारा 145 के दायरे में रहने वाले उद्यान को लेकर फिर मशक्कत जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 4 जून।
पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में कैंप-2 स्थित अटल उद्यान में लगे पोस्टर पर कालिख पोतने का मामला प्रकाश में आया है। आज शाम इसकी शिकायत भाजपाईयों ने छावनी थाना में की। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच टीम ने इस पोस्टर को जब्त कर लिया है। रात भर उद्यान के बाहर पुलिस टीम तैनात कर दी गई है।

ज्ञात हो कि यह वही कैंप-2 का अटल उद्यान है जहां आज से 6 महीने पहले 25 दिसंबर को जब भाजपा कार्यकर्ता और सांसद विजय बघेल की मौजूदगी में अटल जयंती पर इस उद्यान में प्रतिमा स्थापित की जा रही थी तभी कांग्रेस पार्षद और उनके समर्थक विरोध करने पहुंचे और भाजपाइयों के साथ जमकर झुमाझटकी हुई थी। अनुशासन दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में घंटों बवाल मचा रहा। 

भाजपा सांसद विजय बघेल की मौजूदगी में यहां 5 घंटे तक भाजपा और कांग्रेस पार्षद व स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। भारी हंगामे के बीच पुलिस बल तैनात रहा था। कांग्रेस पार्षद अब्दुल मन्नान और स्थानीय लोगों के विरोध और झूमाझटकी सहित बवाल की सूचना पुलिस को मिलने के बाद शुरुआत में छावनी पुलिस के कुछ जवान ही मौके पर पहुंचे लेकिन थोड़ी देर बाद में दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। पूरा इलाका पुलिस की छावनी में तब्दील हो गया।

सीएसपी (आईपीएस) प्रभात कुमार ने स्वयं मोर्चा संभाला। इस बीच वे स्वयं माइक लेकर भीड़ खत्म करने के निर्देश देते नजर आए। इस बीच किसी ने उन्हें पत्थर भी मारा, जिसके बाद एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव, एएसपी संजय ध्रुव, क्राइम डीएसपी नसर सिद्दकी, छावनी थाना प्रभारी मोनिक पांडेय, एसडीएम समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया।

सांसद ने कहा कि भाजपा ने प्रतिमा की स्थापना के लिए बीएसपी प्रबन्धन को पत्र लिखकर अनुमति मांगी थी लेकिन अब तक अनुमति नहीं मिली, जिसे मौन स्वीकृति मानकर प्रतिमा की स्थापना की जा रही थी जबकि वार्ड क्रमांक 36 स्थित अटल स्मृति उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाने का विरोध कर रहे कांग्रेस पार्षद व एमआईसी सदस्य अब्दुल मन्नान के अनुसार यह उनका वार्ड है और यहां की जनता उद्यान में किसी प्रकार की प्रतिमा स्थापित करना नहीं चाहती है। यह उद्यान सिर्फ बच्चों के खेलने के लिए इस्तेमाल हो। 

पार्षद ने कहा कि यहां पर बच्चों के लिए झूले लगाने का प्लान है और मूर्ति लगाने से जगह नहीं बचेगी लेकिन अगर प्रशासन से अनुमति मिली है तो भाजपा के नेता आदेश की प्रति दिखा दें फिर वे यहां प्रतिमा स्थापित कर लें। लगभग 5 घंटे चले बवाल के बाद पुलिस ने सख्त हिदायत देकर भीड़ खाली कराया और क्षेत्र में धारा 145 लगाई गई। जिसके बाद प्रशासन और एसडीएम की मौजूदगी और कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा से चर्चा के बाद स्व अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा की अस्थाई रूप से स्थापना की गई। बाद में प्रशासन और निगम की स्वीकृति बाद स्थायी रूप से अटलजी की प्रतिमा स्थापित कर उद्यान का नाम अटल स्मृति उद्यान किया गया। लगभग डेढ़ महीने तक यहां टैंट लगा पुलिस बल मौजूद रहा।

इसके बाद सबकुछ सामान्य हो गया था, लेकिन कल शाम उद्यान के गेट की बाउंड्रीवाल पर अटलजी के स्लोगन लगे पोस्टर पर किसी ने कालिख मल दी और कुछ देर बाद यह खबर आस पास के इलाकों तक जा पहुंची। भाजपा के की लोग मौके पर पहुंचे और छावनी पुलिस को इस संबंध में शिकायत की गयी। 

थाना टीम मौके पर पहुंची और कालिख लगा पोस्टर जब्त कर थाना ले गई। एहतियातन उद्यान के बाहर उद्यान का गेट बंद कर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस कालिख पोतने वालों के संबंध में पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बताया यह भी जा रहा है कि उद्यान के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे भी निकाले जा चुके हैं। मार्केट से लगे इस क्षेत्र में आवाजाही के मद्देनजर इस पास के कैमरे तलाशना भी पुलिस के लिए सिर दर्द ही साबित होगा फिलहाल समीपस्थ इलाकों में सर्चिंग और पतासाजी के प्रयास जारी हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news