दुर्ग

पूर्णिमा ने बिना दफ्तरों के चक्कर काटे मितान योजना से घंटे भर में बनवाए दोनों बच्चों के आय-जाति प्रमाण पत्र
05-Jun-2023 5:00 PM
पूर्णिमा ने बिना दफ्तरों के चक्कर काटे मितान योजना से घंटे भर में बनवाए दोनों बच्चों के आय-जाति प्रमाण पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 5 जून।
नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत मितान योजना के जरिए बेहद कम समय में प्रमाण पत्र लोगों को घर पहुंच कर प्राप्त हो रहा है। भिलाई की शारदा पारा कैंप 2 वार्ड 37 की निवासी पूर्णिमा साहू को अपने दोनों बच्चों का प्रमाण पत्र बनवाना था, इसे लेकर वह बेहद चिंतित थी, क्योंकि शासकीय कार्यप्रणाली को लेकर वह पूरी तरह से अनभिज्ञ थी। तभी पूर्णिमा को मितान योजना के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। 

उन्होंने इसके बारे में दूसरे लोगों से भी पड़ताल की और पता चला कि मितान के टोल फ्री नंबर 14545 पर संपर्क करने से प्रमाण पत्र आसानी से बन जाता है और यही नहीं मितान घर पर आकर प्रमाण पत्र पहुंचा देते हैं। इतना सुनते ही बिना देरी किए पूर्णिमा ने अपने दोनों बच्चे इशिता साहू और विजय साहू का आय प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए मुख्यमंत्री मितान योजना के टोल फ्री नंबर 14545 पर सीधे संपर्क किया। 

संपर्क करने के बाद मितान ने शीघ्र ही प्रमाण पत्र घर पर लाकर देने की बात कही। इससे पूर्णिमा की आधी चिंता वहीं पर दूर हो गई। इसके बाद मितान ने पूर्णिमा साहू को घर पर उनके दोनों बच्चे का आय एवं जाति प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया। इस लम्हे से पूर्णिमा साहू का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा कि जरूरी प्रमाण पत्र घर पहुंच प्राप्त करना अब बेहद आसान हो गया है, वह भी कम समय में। पहले तो प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बहुत जानकारियां इक_ा करनी होती थी, फिर दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, अपने कार्यों को छोडक़र कार्यालय की ओर रुख करना पड़ता था, घरेलू महिलाएं तो ज्यादातर कार्यालय भी नहीं जाती है, बच्चों को लेकर के कार्यालय जाना मुश्किल होता है ऐसे में प्रमाण पत्र बनवाने की जिम्मेदारी घरेलू महिला को ज्यादा हो जाती है और इसे लेकर चिंता होना भी लाजमी है। 

पूर्णिमा ने कहा कि प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर अब सारी चिंताएं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने दूर कर दी है। 
उन्होंने आगे कहा कि जरूरतमंद लोगों को मितान योजना की सेवा जरूर लेना चाहिए। उल्लेखनीय है कि मितान योजना के जरिए विभिन्न प्रकार की जरूरी सेवाओं का लाभ लोगों को घर पहुंच सुविधाओं के रूप में मिल रहा है और अब तो राशन कार्ड की सेवा भी मितान के जरिए मिल रही है। महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास ने भी इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। बेहतर शासकीय योजना होने के चलते लोगों का विश्वास मितान योजना को लेकर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि लोग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मितान की सहायता प्राप्त कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news