दुर्ग

एक ही परिवार के 5 दिव्यांग, नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का फायदा
06-Jun-2023 5:36 PM
एक ही परिवार के 5 दिव्यांग, नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का फायदा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमधा, 6 जून। जनपद पंचायत धमधा के ग्राम भरनी के एक ही परिवार के 5 सदस्य दिव्यांग हैं, पर उन्हेें सरकारी योजनाओं का फायदा नहीं मिल रहा है।

भरनी के 75 वर्षीय पदुम लाल आडिल के परिवार में 8 सदस्य हैं, जिसमें पत्नी बुधकुंवर, पुत्र गोपी, लाखन, जयपाल, पुत्री गोमती, पिंगला और बहू मंजू हैं। इसमें से बुधकुंवर, लाखन, जयपाल, गोमती और पिंगला मूकबधिर हैं, वहीं गोपी और उसकी पत्नी मंजू ठीक है, जबकि गोमती की शादी हो गई है, वह अपने ससुराल में रहती है। घर का मुखिया पदुमलाल भी बहरा दिव्यांग है। कुल मिलाकर वर्तमान में एक ही घर में पांच सदस्य दिव्यांग हैं। पुत्र गोपी ठीक है, जो रायपुर में राजमिस्त्री का काम करता है।

पदुमलाल अनुसूचित जाति का गरीब तबके का है, शासन जनता के लिए योजना बनती है, लेकिन पदुमलाल और उसके परिवार को विकलांगता के बावजूद शासन की योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।

कुछ लोगों का कहना है कि प्रशासन चाहता तो राशन कार्ड बनाया जा सकता है, पेंशन भी दिया जा सकता है।

दिव्यांगों को लाभ दिलाने के लिए पंचायत द्वारा सर्वे सूची का बहाना बनाया जा रहा है, जबकि दिव्यांगोंं के लिए राशन कार्ड बनाने और पेंशन देने के लिए सर्वे सूची की आवश्यकता नहीं होती।

डगनिया के सरपंच प्रतिनिधि सीताराम वर्मा ने बताया कि हमने अपने पंचायत में कई दिव्यांगों को लाभ दिलाया है, वहीं नगर पंचायत धमधा के ज्ञानेश्वर देवदास कहते हैं कि विकलांगों के लिए सर्वे सूची की आवश्यकता नहीं है बल्कि डॉक्टर द्वारा जो विकलांगता का सर्टिफिकेट दिया जाता है उसके आधार पर विकलांग को शासन की योजना का लाभ दिलाया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news