सूरजपुर

अमृत सरोवर योजना : तालाब का निर्माण व जीर्णोद्धार
06-Jun-2023 7:31 PM
अमृत सरोवर योजना : तालाब  का निर्माण व जीर्णोद्धार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 6 जून।
विकासखण्ड भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवप्रसादनगर में अमृत सरोवर योजना तहत तालाब का निर्माण और जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य यह है कि बरसात के पानी को संचय किया जा सके और गांवों में रहने वाले लोगों को खेती के लिए पर्याप्त पानी मिल सके, ताकि वे समृद्ध हो सकें। इस तालाब के निर्माण होने से ग्रामीणों को काफी लाभ होगा, साथ ही 3 हजार तीन सौ 91 मानव दिवस का रोजगार भी उन्हें मिलेगा, जिसकी लागत 8 लाख 22 हजार 661 रुपए है।

अमृत सरोवर योजना की शुरुवात आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर किया गया था अमृत सरोवर के इस काम को प्रमुखता के साथ पूरा कराने के लिए जनपद पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी लगे हुए हैं। वहीं गर्मी के दिनों में यहां के अधिकांश तालाब सुख जाते अब अमृत सरोवर योजना से शिवप्रसादनगर में बन रहे तालाब के निर्माण और जीर्णोद्धार कराने से इस समस्या का निदान संभव हो सकेगा। जनपद के अधिकारियों का कहना है कि 10 जून तक यह तालाब बन कर तैयार हो जाएगा।

इस तालाब के बन जाने से लगभग 10 हजार घन मीटर पानी स्टोरेज किया जा सकेगा। इस तालाब में इनलेट का प्रावधान है, जिसमें सिल्ट्रेप बनाया जाएगा, जिससे पानी आते समय सिल्ट तालाब के अंदर नहीं जाएगा। तालाब के आस पास के लगभग 7 से 12 हेक्टेयर की भूमि को सिंचित किया जा सकेगा।

किसानों को होगा फायदा
तालाब निर्माण होने से गर्मी के समय में भूजल स्तर को बनाए रखने में काफी मदद मिलेगी, किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा, पशु पक्षियों को पानी की समस्या नहीं होगी, मछली पालन में स्वयं सहायता की महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा और वे समृद्ध होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news