दुर्ग

मंत्रालय कर्मी बनकर सरकारी नौकरी लगाने लाखों की ठगी
07-Jun-2023 3:33 PM
 मंत्रालय कर्मी बनकर सरकारी नौकरी लगाने लाखों की ठगी

 4 साल बाद बिलासपुर से आरोपी गिरफ्तार 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 7 जून। मंत्रालय कर्मचारी बता कर लोगों को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दे फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बांटने वाले आरोपी को दुर्ग पुलिस ने बिलासपुर से कल धरदबोचा है।

शिकायत के अनुसार आरोपी नयन चटर्जी पीडि़तों को विश्वास दिलाने के लिए पहले स्वयं को मंत्रालय का कर्मी बताता और उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे देता था।

सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि इस आरोपी ने भूपेश देशमुख निवासी आशीष नगर रिसाली एवं उसके दोस्त जगदीप साहू को एनएमडीसी नगरनार बचेली में जूनियर इंजीनियर की नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए ठग लिए थे। उसने बातचीत के दौरान पीडि़तों को खुद को मंत्रालय का कर्मी बताया, इसलिए पीडि़त उस पर विश्वास कर लिए।

वर्ष 2019 में स्वयं के विरुद्ध अपराध दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी नयन अपने घर से फरार हो गया। तब से अब तक गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई बार प्रयास किया, लेकिन वह फरार होता रहा।

कल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली और सुपेला पुलिस गिरफ्तार करने में सफल हो गई। आरोपी अपराध दर्ज होने के बाद आरोपी मोपका सरकण्डा, बिलासपुर में छिपकर रह रहा था। सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस बिलासपुर रवाना हुई और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में बताया कि वहां भी वह अन्य कई लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रूपये ले चुका था। पूछताछ में और भी मामले का खुलासा हुआ है जिसकी जांच जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news