दुर्ग

स्वरोजगार के लिए मिलेगा भूखंड, करें आवेदन
08-Jun-2023 3:39 PM
स्वरोजगार के लिए मिलेगा भूखंड, करें आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 8 जून। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप गोठान में महात्मा गांधी शहरी अर्बन इंडस्ट्रीयल पार्क (यूआईपीए) बनाया जा रहा है। महात्मा गांधी शहर अर्बन इंडस्ट्रीयल पार्क की स्थापना से परिवारों को आजीविका के नए अवसर मिलेंगे।

विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि महात्मा गांधी शहरी अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क बनाये जाने से परिवारों को आजीविका के नये अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मिलने से महिला स्व सहायता समूहों की आय का अतिरिक्त साधन बनेगा। जिससे अर्बन इंडस्ट्रीयल पार्क में स्थानीय आवश्यकता और बाजार की संभावनाओं के आधार पर विभिन्न प्रकार के उद्यम स्थापित किये जाएंगे। शहर उद्योग स्थापित करने के लिए इच्छुक हितग्राहियों को शासन की योजनाओं के तहत लोन भी उपलब्ध कराया जाएगा। गौरतलब है कि गोकुल नगर पुलगांव वार्ड 55 गोठान में प्रारंभिक तौर पर उइप प्रस्तावित है।

महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क नगर निगम द्वारा गोकुल नगर के समीप राज्य शासन की अत्यंत महत्वाकांक्षी यूआईपीए योजना का शुभारंभ किया जा रहा है।

इस इंडस्ट्रीयल पार्क में युवाओं के स्वरोजगार/स्टार्टअप गतिविधियों के लिए इच्छुक स्थानीय युवा,स्व सहायता समूहों को छोटे छोटे भूखंड उपलब्ध कराये जाएगा, जिसमें सेवा सर्विस उद्योग स्थापित करने एवं संचालित किये जाने हेतु नगर पालिक निगम की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप में 10 जून तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये नगर निगम की वेबसाइट पर उपलब्ध रुचि की अभियक्ति का अवलोकन और उपअभियंता भीमराव-मोबइल-8827370856 से संपर्क भी कर सकते है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news