दुर्ग

कर्नाटक में बजरंग बली ने ऐसा गदा मारा कि मोदी गायब हो गए-भूपेश
09-Jun-2023 5:29 PM
कर्नाटक में बजरंग बली ने ऐसा गदा मारा कि मोदी गायब हो गए-भूपेश

कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन में जुटे कार्यकर्ता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 9 जून। शहर के एक निजी होटल में कांग्रेस के संभागस्तरीय सम्मेलन में दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कवर्धा एवं तमाम जिलों से पंच-सरपंच, जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्ष,पार्षद, एल्डरमैन, ब्लाक अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष के अलावा कार्यकत्र्ता बड़ी संख्या में जुटे। सम्मेलन में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने कार्यकत्र्ताओं में जोश भरते हुए विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। वहीं मोदी सरकार की नीतियों पर जमकर बरसे।

सम्मेलन में एआईसीसी के महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल, स्पीकर चरणदास महंत, मंत्री रुद्रगुरु, ताम्रध्वज साहू, अमरजीत भगत, चंदन यादव, गिरीश देवांगन, प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष क्षितीज साहू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री राजेन्द्र साहू, युवा विधायक देवेन्द्र यादव, विधायक अरुण वोरा, पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, महापौर धीरज बाकलीवाल, नीरज पाल, शशि सिन्हा,छत्तीसगढ़ राज्य मदरसा बोर्ड अध्यक्ष अलताफ अहमद, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी पहचान कार्यकर्ताओं के दम पर है। हमें संगठन को मजबूत करना है। आज संभागीय सम्मेलन के माध्यम से चुनाव की तैय्यारी का सम्मेलन कर रहे है।

कार्यकत्र्ताओं को सक्रिय होना चाहिए। साढ़े चार साल कांग्रेस की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाए। बूथ के कार्यकत्र्ता भी सक्रिय हो जाए। राहुल गांधी दुर्ग स्टेडियम आए थे उन्होने कार्यकर्ताओं से बूथ मैनेजमेंट की बात की थी। छत्तीसगढ़ में दुर्ग में स्थापित भिलाई स्टील प्लांट पं. जवाहरलाल नेहरु की देन है। कांग्रेस कार्यकत्र्ता की ताकत उसका स्वयं का आत्मविश्वास है। भाजपा का 15 साल का मुख्यमंत्री चेहरा विहीन हो गया है। जनता ने उसकी तस्वीर खिसका दी है। भाजपा मुद्दाविहीन पार्टी हो गई है। आज 14 नगर निगमों व नगर पंचायत व जिला पंचायतों में कांग्रेस पार्टी का कब्जा है। ये बिना कार्यकत्र्ताओं के संभव नहीं। ऋण माफी हो, बिजली बिल हाफ हो ये सब कांग्रेस सरकार की देन है। आज लोगों को लगता है कि कांग्रेस मेरी अपनी सरकार है। हर वर्ग को हमने साधा है। हर वर्ग के लिए हमारी सरकार काम कर रही है और उनके लिए योजना बनाई है। स्व. वासुदेव चंद्राकर 30 साल तक जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे। उन्होंने एक-एक कार्यकर्ता को उसके नाम,गांव व पोस्ट ऑफिस के नाम से जाना व पहचाना।

भाजपा की सरकार ने राशन कार्ड सिर्फ चुनाव के समय बनाए और चुनाव जीतने के बाद उसे निरस्त करने का काम किया। कमीशनखोरी की, नॉन घोटाला किया, जूता-चप्पल जो बांटा वह भी सही नंबर का नहीं मिला। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि बजरंगबली की बात करने वाले श्री मोदी को कर्नाटक की जनता ने बता दिया कि भगवान बजरंग बली अत्याचारी व अन्याय करने वालों के साथ नहीं वे सिर्फ व सिर्फ सत्य के साथ है। कर्नाटक में बजरंग बली ने मोदी को ऐसा गदा मारा की वहां से वे गायब हो गए। आज हमारी सरकार में गौ की सेवा हो रही है, वर्मी कंपोस्ट बन रहा है, गौ-मूत्र की खरीदी हो रही है। हमने सांस्कृति, साहित्य, श्रम के क्षेत्र में काम करने वाले पुरोधाओं का सम्मान किया।

उन्होंने पूर्व विधायक रहे व श्रम के क्षेत्र में कार्य करने वाले रवि आर्या को याद किया। पुन्नालाल बख्शी, बाबा गुरुघासीदास, सिरपुर में स्थापित बुद्ध की नगरी पर सरकार तमाम योजनाएं चला रही है। हमने राष्ट्रीय रामायण महोत्सव कराया, राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य करवाया जो देश-दुनिया में पहली बार हुए जो अनूठा रहा। हमने बस्तर में जो भरोसे का सम्मेलन करवाया उसे प्रियंका व कुमारी शैलजा ने भीड़ को देखकर काफी प्रशंसा की।

 कांग्रेस की सरकार सुख-दुख में साथ है। आगे मौका दे, काम करेंगे। काम करते है तो गलतियां होती है। उन्होने कार्यकत्र्ताओं से आह्वान किया कि 23-24 के हो रहे विधानसभा चुनाव में जीताना है, सीएम अकेले नहीं कर सकता। बस्तर में आए बीजेपी के फायरमैन मंत्री गिरीराज सिंह को भी चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि यूपीए में जब मनमोहन देश के प्रधानमंत्री थे तब धान की कीमत के समर्थन मूल्य में वृद्धि हुई थी। जबकि मोदी के समय में समर्थन मूल्य 68 प्रतिशत है मेरी खुली चुनौती है मुझसे बहस कर ले।

छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि भूपेश बघेल लोकप्रिय मुख्यमंत्री है और आज भी उन्हे अपना यूथ कांग्रेस के समय याद आता है वैसे ही उर्जा आज उनमें है। बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर, पार्षद संदीप निरंकारी, आदित्य सिंग, सुमीत पवार, गनी खान, राजेश शर्मा, भोला महोबिया, सभापति राजेश यादव, पूर्व सभापति राजकुमार नारायणी, ऋषभ जैन, ब्लाक अध्यक्ष अजय मिश्रा,पार्षद मनीष बघेल, प्रकाश गीते, प्रवक्ता नासीर खोखर, अनीस रजा, शिवाकांंत तिवारी, दीप सारस्वत के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकत्र्ता शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news